WPL 2024 : महिला प्रीमियर लीग 2024 के पहले लेग के मुकाबले बेंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. 29 फरवरी को आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने एक शानदार शॉट खेला। पहली नजर में देखने पर यह छक्का लग रहा था लेकिन आरसीबी (RCB) की खिलाड़ी ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए छक्का बचाया। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
RCB की खिलाड़ी ने किया शानदार फील्डिंग

महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का 7 वां मैच आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स (DC vsc RCB के बीच खेला जा रहा था। इस मैच में दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। मैच की पहली पारी में आरसीबी की टीम में शामिल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटेर जार्जिया वेयरहम (Georgia Wareham) ने शेफाली वर्मा के शानदार शॉट को छलांग लगाकर छक्का जाने से रोक दिया।
फैंस सोशल मीडिया पर यह कहा रहे है की जार्जिया वेयरहम ने इस तरह की फील्डिंग करके आईपीएल मे आरसीबी के लिए खेलने वाले पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की याद दिल दिया। जार्जिया वेयरहम के शानदार फील्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो,
Georgia Wareham's sensational piece 😍 of fielding in #RCBvDC 👏👏 #TATAWPL #TATAWPLonJioCinema #TATAWPLonSports18 #HarZubaanParNaamTera#JioCinemaSports #CheerTheW pic.twitter.com/adIYKNlM8a
— JioCinema (@JioCinema) February 29, 2024
यह भी पढ़ें : Watch : ईशान किशन ने BCCI के नियमों की सरेआम उड़ाई धज्जियां,सेंट्रल कान्ट्रैक्ट के हटने के बाद अब हो सकते है बैन
WPL 2024 में आरसीबी को मिली पहली हार

महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के 7 वें मैच में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शेफाली वर्मा के 50 रन तथा एलिस कैप्सी के 46 रनों की शानदार पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवेरों में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने 74 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में ले गई लेकिन इनके अतिरिक्त कोई बल्लेबाज नहीं चला। जिसके चलते आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवरों में केवल 169 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 25 रनों से हार गई। WPL 2024 में स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी की 3 मैचों में पहली हार है।
यह भी पढ़ें : “पुरानी फॉर्म में लौट आए”, दिल्ली कैपिटल्स ने RCB के खिलाफ कूटे 194 रन, तो सोशल मीडिया पर आ गई मीम्स की बाढ़