Ind-A-Vs-Pak-A-The-Lions-Of-India-Defeated-Pakistan-By-8-Wickets

इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Emerging Asia Cup 2023) में भारतीय टीम ए ने अपने विजयी अभियान को अभी भी जारी रखते हुए पाकिस्तान ए टीम (IND A vs PAK A) के खिलाफ 8 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की है। श्रीलंका के कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंडिया ए टीम ने पाकिस्तान ए टीम को मात्र 205 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया। जिसके बाद 206 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 104 रनों की शानदार नाबाद पारी के दम पर भारतीय टीम को जीत दिला दी।

पाकिस्तान को 205 रनों पर किया ढेर

Rajvardhan Hangargekar
Rajvardhan Hangargekar

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम ए और पाकिस्तान ए टीम (IND A vs PAK A) के बीच खेले गए इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हारिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और यह निर्णय उसी पर उल्टा पड़ गया। टीम का पहली पारी में बुरा हाल हो गया है और शुरुआत से लेकर अंत सब कुछ घटिया ही रहा। टीम के लिए इस मैच में सर्वाधिक रन कासिम अकरम ने बनाए थे और उन्होंने 48 रनों की एक पारी खेली।

IND A vs PAK A: मैच में पाकिस्तान टीम ए के कप्तान मोहम्मद हारिस का भी बल्ला शांत रहा और वे केवल 14 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं भारतीय टीम के गेंदबाजी क्रम की बात करें तो राजवर्धन हैंगरगेकर ने मैच में 5 विकेट लिए और केवल 42 ही रन दिए। वहीं इस पारी में उनका साथ मानव सुथार ने दिया, जिन्होंने ने भी 3 विकेट अपने नाम किए। इन दोनों गेंदबाजों की कमाल की गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान की टीम 48 ओवर खेलकर भी मात्र 205 रन ही बना सकी थी।

साई सुदर्शन ने ठोका शानदार शतक

Ind A Win
Ind A Win

भारतीय टीम ए और पाकिस्तान ए टीम (IND A vs PAK A) के मैच में 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय टीम के धुरंधरों ने शानदार शुरुआत दी। हालाँकि, मैच में भारत ने अभिषेक शर्मा (20 रन) और निकीन जोश (53 रन) के विकेट जरूर खो दिए। लेकिन, मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम किया। इसमें सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन 104 रनों की एक कमाल की नाबाद पारी भी खेली थी और उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस मैच को भारत ने 37वें ओवर की चौथी गेंद पर ही अपने नाम कर लिया। वहीं इसी जीत के साथ भारत अब सेमीफाइनल में बांग्लादेश के साथ मुकाबले करने वाली है।

 

इसे भी पढ़ें:- साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम का ऐलान, जडेजा को मिली कप्तानी, तो BCCI ने इन 5 खिलाड़ियों की करवाई वापसी

तिरंगे की शान के लिए तुड़वाए अपने हाथ-पैर, सिर फूड़वाया, अब अजीत अगरकर ने दूध से मक्खी की तरह निकाला