Team India: टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। यहां उन्हें दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 सीरीज खेलनी है।इस साल टीम इंडिया (Team India) को एशिया कप, एशियन गेम्स (Asian Games) व विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलना है। वहीं विश्व कप के बाद दिसंबर में टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन वनडे, तीन टी20 व दो टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। बीसीसीआई ने पिछले दिनों इसके कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। वहीं आज वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम की भी घोषणा कर दी गई। आइए एक नजर डालते हैं।
साउथ अफ्रीकी दौरे का कार्यक्रमों को देखें
बीसीसीआई (BCCI) ने बीते दिन दिसंबर में होने वाले दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए कार्यक्रमों की घोषणा कर दी। इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन वनडे, तीन टी20 व दो टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। पहला टी20 10 दिसंबर, दूसरा टी20 12 दिसंबर, तीसरा टी20 14 दिसंबर। इसके बाद पहला वनडे 17 दिसंबर, दूसरा वनडे 19 दिसंबर, तीसरे वनडे 21 दिसंबर। टेस्ट सीरीज की बात करें तो पहला टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर, एवं दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से 7 जनवरी तक खेला जाएगा।
ऐसी होगी भारत की 15 सदस्यीय टीम

भारत में इस साल विश्व कप का आयोजन होना है। बता दें कि 2011 के बाद भारत इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। पिछली बार एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने इतिहास रचते हुए खिताब पर कब्जा किया था। इस बार भी फैंस को उनसे यही उम्मीद होगी कि भारतीय खिलाड़ी एक बार फिर देश का नाम रौशन करें। इस साल टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी व्यस्त कार्यक्रम रहने वाले है। विश्व कप के बाद टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीकी दौरे पर जाएगी। 17 दिसंबर से वनडे सीरीज शुरु होगी। इस दौरे के लिए रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं 6 आईपीएल स्टार को टीम में जगह दी गई है।
साउथ अफ्रीकी दौरे पर वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर।