Posted inक्रिकेट

भारत–बांग्लादेश विवाद में नया मोड़, भारतीय कप्तान ने हैंडशेक से किया इनकार

Ind-Ban-Vivad-Me-Nya-Mod-Bhartiya-Kaptan-Ne-Handshake-Se-Kiya-Inkar
ind-ban-vivad-me-nya-mod-bhartiya-kaptan-ne-handshake-se-kiya-inkar

IND-BAN: भारत और बांग्लादेश (IND-BAN) के बीच तनाव का असर अब क्रिकेट के मैदान पर भी साफ दिखने लगा है। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और बांग्लादेश के बीच ग्रुप ए मुकाबला मैच शुरू होने से पहले ही सुर्खियों में आ गया। टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों के बीच पारंपरिक हैंडशेक नहीं हुआ, जिसने मैदान के बाहर के तनाव को उजागर कर दिया और यह पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

IND-BAN: भारतीय कप्तान ने हैंडशेक से किया इनकार!

Ind-Ban
Ind-Ban

दरअसल, आईसीसी अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 का सातवां मुकाबला बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है, जहां भारत अंडर-19 और बांग्लादेश अंडर-19 (IND-BAN) की टीमें आमने-समाने है। इस मैच में टॉस के बाद दोनों टीमों के कप्तानों के बीच हैंडशेक नहीं हुआ। बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अजीजुल हाकिम तमीम की तबीयत खराब होने के चलते उप-कप्तान जवाद अबरार टॉस के लिए मैदान पर पहुंचे। टॉस के समय माहौल असहज और तनावपूर्ण नजर आया, जब दोनों टीमों के प्रतिनिधियों के बीच पारंपरिक हैंडशेक नहीं हुआ, जिसने मैदान पर मौजूद हर किसी का ध्यान खींच लिया।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4……..वैभव सूर्यवंशी बांग्लादेश के खिलाफ दिखाया दम, खेली डाली तूफानी पारी

दोनों कप्तानों ने एक दूसरे को किया इग्नोर

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके तुरंत बाद जवाद अबरार भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे के बेहद करीब से गुजरे, लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे की ओर देखने तक से परहेज किया। कुछ ही मिनटों बाद दोनों टीमों (IND-BAN) के खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए बाउंड्री लाइन पर एकत्रित हुए, जहां भी आपसी बातचीत या औपचारिक अभिवादन देखने को नहीं मिला। मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज हाल के दिनों में भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव को साफ तौर पर दर्शा रही थी।

पाकिस्तान के खिलाफ भी नही किया था हैंडशेक

इससे पहले भी एशिया कप 2025 और महिला वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीमों (IND-BAN) से जुड़ी हैंडशेक ना करने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जहां राजनीतिक तनाव के चलते पाकिस्तान के साथ हैंडशेक से परहेज किया गया था। मौजूदा घटनाक्रम को उसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि हालिया कूटनीतिक मतभेदों के बीच अब यह सख्त रुख बांग्लादेश के खिलाफ भी नजर आने लगा है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: सीरीज के बीच भी भक्ति नहीं भूले विराट कोहली, कुलदीप यादव के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...