IND C vs PAK C : इंग्लैंड में खेले जा रहा वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लिजेंडस 2024 के फाइनल मैच में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस की टीम एक-दूसरे के आमने-सामने थी। यूनिस खान की अगुवाई वाली पाकिस्तान चैंपियंस की टीम को इंडिया चैंपियंस की टीम ने 5 गेंद शेष रहते 5 विकेट से मात देकर यह खिताब अपने नाम कर लिया। युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की अगुवाई वाली इंडिया चैंपियंस टीम के वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लिजेंड का खिताब जीतने के बाद फैंस बेहद खुश दिखाई दे रहे है और सोशल मीडिया पर टीम को बधाई दे रहे है।
IND C vs PAK C : पाकिस्तान ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर
वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लिजेंड 2024 (World Champions Of Legend 2024) में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस (IND C vs PAK C) के बीच खेले गए फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान चैंपियंस की टीम ने दिग्गज खिलाड़ी शोएब मालिक ने 41 रनों की शानदार पारी और कामरान अकमल के 24 रनों की पारी और अन्य बल्लेबाजों के योगदान की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाएं। इंडिया चैंपियंस की ओर से अनुरीत सिंह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट किए है, जबकि विनय कुमार,पवन नेगी और इरफान पठान को 1-1 सफलता हासिल की थी।
यह भी पढ़ें : ‘जिसकी जैसी सोच…’ शहीद अंशुमान कि पत्नी स्मृति ने पहली बार तोड़ी अपनी चुप्पी, सास-ससुर पर किया पलटवार
भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में दी मात
इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस (IND C vs PAK C) के बीच खेले वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लिजेंड के खिताबी मैच में पाकिस्तान की टीम द्वारा दिए गए 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने सलामी बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने 30 गेंदों में 50 रन की शानदार पारी और गुरकीरत सिंह मान के 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी और बाद में यूसुफ पठान के 16 गेंदों में 30 रनों की तेजतर्रार पारी तथा अन्य बल्लेबाजों के योगदान की बदौलत इंडिया चैंपियंस ने इस लक्ष्य को 19.1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर यह खिताब जीत लिया है।
भारत ने जीता उद्घाटन सत्र का खिताब
इंग्लैंड में आयोजित किए गए वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लिजेंड के उद्घाटन सत्र में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की अगुवाई वाली इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान को मात देकर अपने नाम किया है। इस टूर्नामेंट में भारत चैंपियंस की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी, लीग स्टेज के दौरान इंडिया चैंपियंस की टीम को पाकिस्तान के सामने भी हार झेलनी पड़ी थी लेकिन बाद में टीम ने वापसी करते हुए अंत में खिताब अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें : “अब तो आखिरी मैच में इनको…” 10 विकेट से जीतकर शुभमन गिल के सिर चढ़ा घमंड, 5वें मैच से पहले जिम्बाब्वे को दी चेतावनी