Ind-Captain-Vs-Pak-Captain-Indian-Captain-Yadav-Vs-Pakistani-Captain-Salman-Which-Captain-Has-More-Wealth

IND Captain vs PAK Captain: क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि खिलाड़ियों के लिए शोहरत और दौलत कमाने का बड़ा जरिया भी है। यही कारण है कि आज भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेटरों की संपत्ति अक्सर चर्चा का विषय बन जाती है। हाल ही में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान (IND Captain vs PAK Captain) सलमान अली आग़ा की दौलत की तुलना सामने आई है, जिसने फैंस के बीच दिलचस्प बहस छेड़ दी है।

सूर्यकुमार यादव नेटवर्थ

Ind Captain Vs Pak Captain
Ind Captain Vs Pak Captain

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और मौजूदा टी20 कप्तान (IND Captain vs PAK Captain) सूर्यकुमार यादव का नाम आईपीएल से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक चमकता है। उनकी नेट वर्थ लगभग 55 करोड़ रुपये (करीब 7 मिलियन डॉलर) बताई जाती है। इस दौलत का बड़ा हिस्सा उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कॉन्ट्रैक्ट, इंटरनेशनल मैच फीस और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से मिलता है। इसके अलावा, सूर्यकुमार यादव कई बड़े ब्रांड्स के एंबेसडर भी हैं, जिनसे उन्हें मोटी कमाई होती है। मुंबई में उनका शानदार घर और लग्जरी कारों का कलेक्शन उनकी दौलत की झलक पेश करता है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड का तूफ़ानी कारनामा: सॉल्ट की 141* और बटलर की धमाकेदार पारी से टी20 में रचा इतिहास, 20 ओवर में 304 रन ठोककर बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

सलमान अली आग़ा नेटवर्थ

वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान (IND Captain vs PAK Captain) सलमान अली आग़ा की नेट वर्थ का अनुमान करीब 40 करोड़ रुपये (लगभग 5 मिलियन डॉलर) लगाया जाता है। सलमान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के कॉन्ट्रैक्ट से सालाना आय कमाते हैं और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से भी उनकी आमदनी होती है। हालांकि वे अभी करियर के शुरुआती चरण में हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। धीरे-धीरे वे भी ब्रांड एंडोर्समेंट्स और लीग क्रिकेट से बड़ी कमाई करने लगे हैं।

IND Captain vs PAK Captain किसकी ज्यादा दौलत

अगर दोनों कप्तानों (IND Captain vs PAK Captain) की तुलना की जाए तो दौलत के मामले में इस समय सूर्यकुमार यादव आगे हैं। उनकी कमाई आईपीएल और ब्रांड वैल्यू के कारण काफी ज्यादा है, जबकि सलमान अली आग़ा अभी उस स्तर तक नहीं पहुंचे हैं। हालांकि यह भी सच है कि सलमान के पास आने वाले समय में अपनी कमाई और लोकप्रियता को और ऊंचा ले जाने का भरपूर मौका है।

यह भी पढ़ें: पत्नी तो ठीक है, लेकिन जानिए सूर्यकुमार यादव का पूरा परिवार और कौन क्या करता है….

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...