Wtc फाइनल के बाद भारत दौरा करेगी अफगानिस्तान की टीम, इस सीरीज के लिए Bcci ने किया शेड्यूल जारी 

IND vs AFG 2023: इस समय भारत के तमाम खिलाड़ी आईपीएल के 16वें सीजन में बीजी हैं, लेकिन इस के तुरंत बाद ही भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पीयनशिप के फाइनल मैच के लिए इंग्लैंड जाना होगा। वहीं इसी साल भारत में ओडीआई विश्व कप भी होने जा रहा है। जिसके ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया इस साल कई सारी वनडे सीरीज भी खेलने वाली है। इसी के मध्य नजर एक ओर सीरीज का हाल ही में ऐलान कर दिया गया है। दरअसल इसी साल WTC के फाइनल मैच के बाद भारतीय टीम अफगानिस्तान के साथ 3 मैचों की एक वनडे सीरीज खेलने वाली हैं। इसको भारत ही होस्ट करने वाला है।

भारत में होगी यह सीरीज

Wtc फाइनल के बाद भारत दौरा करेगी अफगानिस्तान की टीम, इस सीरीज के लिए Bcci ने किया शेड्यूल जारी 

IND vs AFG 2023: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब यह पूरी तरह से डन हो चुका है कि इसी साल विश्व कप से पहले अफगानिस्तान की टीम भारत आ रही है। बताया जा रहा है कि अफ़गान क्रिकेटर्स जून के अंत तक या फिर जुलाई की शुरुआत में ही भारत आकर ओडीआई सीरीज खेलने वाले हैं। इसकी पुष्टि खुद बीसीसीआई के सर्केटरी जय शाह ने की है।

दरअसल इसको लेकर खबरें पहले भी तेज हो गई थी। आईपीएल से पहले खबर आई थी कि बीसीसीआई की कोशिश है कि WTC फाइनल मैच और वेस्टइंडीज दौरे के बीच मिली गैप में भारतीय टीम एक वनडे सीरीज खेल सके। इसके लिए तब विकल्प खोजे जा रहे थे। तब सबसे अधिक अनुमान अफगानिस्तान को लेकर ही लगाया जा रहा था कि अफ़गान टीम ही ओडीआई सीरीज खेलने भारत आए।

वेस्टइंडीज दौरे पर भी बढ़ेंगे 2 टी20 मैच

Wtc फाइनल के बाद भारत दौरा करेगी अफगानिस्तान की टीम, इस सीरीज के लिए Bcci ने किया शेड्यूल जारी 

गौरतलब है कि ओडीआई सीरीज की कक्षमकस के बीच खबर आ रही है वेस्टइंडीज दौरे के दौरान 2 टी20 मैच बढ़ा दिए जाएंगे। बता दें कि भारतीय टीम जुलाई महीने में विंडीज़ दौरे पर रहने वाली हैं। इस दौरान टीम इंडिया दो टेस्ट मैच, तीन वनडे मैच और तीन ही टी20 मुकाबले खेलने वाली है। अब भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के बीच इस पूरे शेड्यूल के बीच दो अन्य टी20 इंटरनेशनल मैचों को बढ़ाने की भी बात चल रही है। यानी की हो सकता है तीन की जगह पर अब पांच टी20 मैच इन दोनों टीमों के बीच खेले जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:- कोलकाता नाईट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, दिग्गज की वापसी के बाद कुछ ऐसी हैं दोनों टीमें

20 ओवर के मैच में गिरे 20 विकेट, महज 94 रन बनाकर ढेर हुई न्यूजीलैंड, पहले टी20 मैच में पाकिस्तान ने 88 रनों से दर्ज की जीत