Ind Vs Afg Bcci Announces 18 Member Squad Against Afghanistan

अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम अगले साल जनवरी महीने में भारत दौरे पर आने वाली है। इस दौरान भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाने वाली है। आपको बता दें कि यह सीरीज पहले इसी साल 2023 के जून महीने में खेली जाने वाली थी। लेकिन दोनों टीमों के व्यस्त कार्यक्रम कारण से ही दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज को अगले साल तक स्थानांतरित कर जनवरी 2024 में इसे शिफ्ट कर दिया। इसकी जानकारी हाल ही में बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा दी गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि बीसीसीआई इस बार अफगानिस्तान के विरुद्ध किस तरह की 18 सदस्यीय टीम चुनने वाली है।

इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है कप्तान

अफगानिस्तान को हल्के में लेकर Bcci ने चुनी 18 सदस्यीय फिसड्डी टीम, 30 से ज्यादा बूढे़ 8 खिलाड़ियों को दिया मौका 

जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ (IND vs AFG) होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी हार्दिक पंड्या को ही सौंपी जा सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि 2023 के एकदिवसीय वर्ल्ड कप के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक पंड्या ही भारतीय टीम के स्थायी सफेद गेंद के कप्तान होने वाले हैं। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।

IND vs AFG: ऐसे में प्रबंधन उन्हें ज्यादा से ज्यादा मैचों में कप्तान बना सकता है। वहीं खबरें यह भी आ रही है कि इस सीरीज में भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों की जगह लगभग तय है। उन खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव, शिखर धवन, विराट कोहली, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, मोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इन तमाम खिलाड़ियों की उम्र भी अब 30 के पार हो चुकी है और इसी कारण से इनको इस टी20 सीरीज में बीसीसीआई आखरी मौका देना चाहती है।

युवा खिलाड़ियों में उन्हें मौका मिल सकता है

अफगानिस्तान को हल्के में लेकर Bcci ने चुनी 18 सदस्यीय फिसड्डी टीम, 30 से ज्यादा बूढे़ 8 खिलाड़ियों को दिया मौका 

अफगानिस्तान के खिलाफ (IND vs AFG) टी20 सीरीज में युवा प्लेयर ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि विकेट किपर बल्लेबाज सरफराज खान को भारतीय टीम में अक्सर नजरअंदाज किया जाता है। लेकिन वर्ल्ड कप 2023 के बाद कई बड़े खिलाड़ियों के संन्यास की खबरें आ रही हैं। ऐसे में सरफराज खान जैसे युवा खिलाड़ी को टीम में सबसे ज्यादा मौके मिलते दिखने वाले हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय की संभावित टीम:- ऋतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, विराट कोहली, शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), आर अश्विन, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, आवेश खान, तिलक वर्मा, सरफराज खान, रिंकू सिंह और दीपक चाहर।

 

इसे भी पढ़ें:- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय B टीम का ऐलान, अक्षर पटेल को मिली कप्तानी, इन 9 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद शमी को किया रिलीज! इन 6 खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला