IND vs AFG: रविवार को मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2024 का फाइनल खेला गया। इस खिताबी मैच को मुंबई ने 5 विकेट से अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में कई सीनियर खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। अब उन्हें इसका इनाम भी मिल सकता है। अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज (IND vs AFG) के लिए कई बूढ़े खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वाड में शामिल किए जाने की संभावना है।
AFG जाएंगे सीनियर खिलाड़ी
टीम इंडिया को अफगानिस्तान के दौरे (IND vs AFG) पर सितंबर 2026 में जाना है। दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस श्रृंखला के लिए अजिंक्य रहाणे और रजत पाटीदार जैसे सीनियर खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। रहाणे सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2024 के टॉप रन स्कोरर रहे। उन्होंने मुंबई के लिए 9 मैचों की 8 पारियों में 58.62 की औसत से 469 रन बनाए।
वहीं, पाटीदार दूसरे पायदान पर रहे। उनके बल्ले से मध्य प्रदेश के लिए 10 मैचों में 61.14 की एवरेज से 428 रन निकले। दोनों ही खिलाड़ियों ने रविवार को खिताबी मैच में भी शानदार पारियां खेली।
यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते में आई दरार, एक्टर ने सरेआम झटका हाथ, वायरल हुआ VIDEO
अन्य खिलाड़ियों को भी मौका
रहाणे और पाटीदार के अलावा अफगानिस्तान दौरे (IND vs AFG) के लिए युजवेंद्र चहल, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों को भी भारतीय स्क्वाड में जगह दी जा सकती है। ये भी लम्बे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं। मगर अब इन्हें फेयरवेल सीरीज के रूप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका दिया जा सकता है। आइये आपको बताए हैं कि भारत की पूरी स्क्वाड कैसी हो सकती है –
AFG दौरे के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, वाशिंगटन सुन्दर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, आवेश खान।