IND vs AFG: भारतीय टीम 11 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के लिहाज से उनके लिए यह (IND vs AFG) श्रृंखला बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है। टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सौंपी है। वहीं इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की भी वापसी करवाई है। इस सीरीज में उनकी कोशिश 3-0 से जीतकर विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने की होगी। भारतीय फैंस को रोहित-द्रविड़ की जोड़ी से काफी उम्मीदें होंगी कि वह आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करें। वहीं इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को कोचिंग से हटाने का फैसला किया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया की आखिरी सीरीज
भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में आमने-सामने होगी। पहला मुकाबला 11 जनवरी को पंजाब के मोहाली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली उपलब्ध नहीं होंगे। दरअसल उन्होंने निजा कारणों से पहले मैच से खुद को बाहर कर दिया है। राहुल द्रविड़ ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जयसवाल पारी की शुरुआत करेंगे। भारत इन तीनों मुकाबलों को जीतकर टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों मजबूत करना चाहेंगे। हालांकि यह आसान नहीं रहने वाला है। दरअसल अफगानिस्तान ने हाल के समय में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में वह भारतीय टीम को पटखनी देने का माद्दा रखते हैं।
राहुल द्रविड़ बहुत जल्द कोचिंग पद से हटाए जाएंगे
टीम इंडिया अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ अपने घर में टी20 सीरीज खेलेगी। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पूर्व उनकी यह आखिरी सीरीज होगी। टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि उनकी टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है और अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें ज्यादा कठिनाई नहीं होगी। बता दें कि बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद द्रविड़ को कोचिंग पद से हटाने की तैयारी कर रही है। दरअसल सोशल मीडिया पर बीते दिन ऐसी खबरें आई कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा विश्व कप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच होंगे।