Rohit Becomes Captain For T20 Series Against Afghanistan

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसी साल जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से यह श्रृंखला (IND vs AFG) बेहद महत्वपूर्ण है। यह इस मेगा इवेंट से पहले भारत की आखिरी द्विपक्षीय श्रृंखला है। ऐसे में नीली जर्सी वाली टीम के लिए अपना टीम कॉम्बिनेशन तैयार करने का आखिरी मौका होगा।

हालांकि, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और रुतुराज गायकवाड़ जैसे कई बड़े खिलाड़ी चोटिल हैं और इनका अफगानिस्तान के खिलाफ न खेलना भारत की तैयारियों को प्रभावित कर सकता है। आइये आपको बताते हैं कि अफगान टीम के खिलाफ भारत की संभावित स्क्वाड कैसी होगी।

IND vs AFG: रोहित शर्मा होंगे टीम इंडिया के कप्तान

Rohit Sharma
Rohit Sharma

सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और रुतुराज गायकवाड़ अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की अगुवाई करने के दावेदार थे। मगर ये तीनों ही उपलब्ध नहीं हैं। वहीं, दूसरी तरह रोहित शर्मा और विराट कोहली ने साफ़ कर दिया है कि वे टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।

रोहित शर्मा, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है अब एक बार फिर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कप्तानी संभालेंगे। वहीं, विराट कोहली कोई भी अगर इस श्रृंखला के लिए चुन लिया जाता है, तो आगामी टी20 वर्ल्ड कप में उनका खेलना तय हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: केएस भरत की इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुई छुट्टी, इस धाकड़ विकेटकीपर को मिला मौका

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ कुछ ऐसी होगी भारतीय टीम

Team India
Team India

25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को देखते हुए भी टीम प्रबंधन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाजों को आराम दे सकता है। उनके स्थान पर अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश जैसे जैसा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, रिंकू सिंह और रवि बिश्नोई जैसे युवा खिलाड़ियों को भी वरीयता दी जा सकती है। इन्होने हाल के समय में टी20 क्रिकेट में अपना जलवा दिखाया है।

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिगंटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार

यह भी पढ़ें: इन 5 क्रिकेटरों के दोस्तों ने अपने ही दोस्त को दिया धोखा और लगाया करोड़ों का चुना

"