Ind Vs Aus

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद इस फॉर्मेट में टीम इंडिया को किसी भी टीम से हार नहीं मिली है, जिसकी एक सबसे बड़ी वजह टी-20 फॉर्मेट में युवा और धुरंधर खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, जो लगातार कमाल दिखाते नजर आ रहे हैं.

इसी क्रम में आगामी वर्ल्ड कप की तैयारी से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी.

IND vs AUS: इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Ind Vs Aus

ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत और धुरंधर टीम के सामने भारतीय क्रिकेट टीम के युवा और जांबाज खिलाड़ी को जिम्मेदारी मिल सकती है. टीम में ऑलराउंडर की भूमिका हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे निभाएंगे. इस मुकाबले में देखा जाए तो भारत की बल्लेबाजी आक्रमण को सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी मजबूती प्रदान करेंगे, जिनके अंदर भारत को शानदार शुरुआत दिलाने की क्षमता है.

सूर्य कुमार करेंगे कप्तानी

Ind Vs Aus

काफी लंबे समय से टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ टी-20 सीरीज में कप्तान की भूमिका निभाएंगे. आपको बता दें कि उनकी कप्तानी में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. सूर्या के कप्तान रहते हुए भारत ने घरेलू सीरीज के साथ-साथ विदेश में भी भारत का झंडा लहराया है. हाल ही में इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में और फिर साउथ अफ्रीका को हराने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया सूर्या का अगला मिशन होगा.

चार दुबले पतले खिलाड़ियों को भी मौका

ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत के चार दुबले- पतले खिलाड़ियों को मौका मिलना तय है जो भले ही शरीर से हल्के हैं लेकिन इनका प्रदर्शन उतना ही ज्यादा दमदार है, जिसमें यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है. आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए शिर्ष क्रम की जिम्मेदारी उठाते नजर आएंगे.

वहीं, युजवेंद्र चहल जो काफी लंबे समय से टीम से बाहर हैं वह शानदार कम बैक करने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर की इस मैच में स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका सबसे अहम होगी. वहीं, रवि बिश्नोई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत करते नजर आएंगे.

ऑस्ट्रेलिया IND vs AUS के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदी सिंह, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए अभी भारत के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: Asia Cup 2025 से बाहर हुए अभिषेक शर्मा समेत कई युवा खिलाड़ी, 15 सदस्यीय स्क्वाड में BCCI ने सीनियर खिलाड़ियों को दी प्राथमिकता