IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम इस मैच पर पूरी तरह से हावी नजर आ रही है और उनकी जीत लगभग तय है। मगर इसी बीच दूसरे टेस्ट को लेकर चर्चाएं तेज हो गयी है। दोनों देशों के बीच श्रृंखला का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाना है, जोकि डे-नाईट होगा। इस बहु प्रतीक्षित मैच से पहले भारत की स्क्वाड में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं।
IND vs AUS: भारतीय स्क्वाड में होगा बदलाव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट (IND vs AUS) में भारत के कई रेगुलर खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा अपने बेटे के जन्म के चलते देर से ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए, जबकि शुभमन गिल प्रैक्टिस के दौरान अपना हाथ चोटिल करवा बैठे। हालांकि, अब रोहित भारतीय खेमे से जुड़ चुके हैं और गिल के भी फिट होने की खबर है। ऐसे में यह दोनों दिग्गज अगले मुकाबले से पहले वापसी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: फ्री में खेलने को राजी है यह खूंखार खिलाड़ी, लेकिन कोई फ्रेंचाइजी नहीं डाल रही घास
शमी की भी होगी वापसी
दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी चोट के चलते लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। मगर अब उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है, जिसके बाद माना जा रहा है कि एडिलेड टेस्ट (IND vs AUS) के लिए उनकी भी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। यह मुकाबला 6 दिसंबर से खेला जाना है। इससे पहले भारत को एक दो दिवसीय पिंक बॉल अभ्यास मैच भी खेलना है। अगर शमी यहां अच्छा करते हैं, तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह मिल सकती है।
3 खिलाड़ी होंगे बाहर
रोहित शर्मा, शुभमन गिल और मोहम्मद शमी की वापसी के चलते भारत को अगले मुकाबले (IND vs AUS) के लिए 3 खिलाड़ियों को बाहर करना होगा। वर्तमान परिस्थितियों को देखकर लगता है कि देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल और हर्षित राणा को बाहर बैठना पड़ सकता है। बहरहाल आइये आपको बताते हैं कि एडिलेड टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड कैसा हो सकता है –
भारत की संभावित 19 सदस्यीय स्क्वाड इस प्रकार है –
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
यह भी पढ़ें: धनश्री वर्मा नहीं डालेंगी चहल को घास, फिल्म इंडस्ट्री में मिला डेब्यू, इस एक्टर के करेंगी रोमांस