Ind vs Aus: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इस 4 मैचों की सीरीज का पहला मैच नागपुर में जीत लिया है और आज से शुरू हो रहें दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर भी टीम इंडिया इस सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेगी। आज ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और अब हम देखते हैं दोनों टीमों ने अपनी टीम में क्या बदलाव किया हैं।
भारतीय टीम में हुई श्रेयस अय्यर की वापसी
भारतीय टीम की बात करें तो पिछले मैच की टीम से भारतीय टीम ने अपनी टीम में एक बदलाव किया हैं जिसमें श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है और वो सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में शामिल हुए हैं। उसके अलावा भारतीय टीम ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया हैं और जो टेस्ट नागपुर में खेली थी वहीं दिल्ली टेस्ट में खेल रही है। भारतीय टीम के लिए आज चेतेश्वर पुजारा अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने किए ये बदलाव
पहला टेस्ट हारने के बाद दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में भी बदलाव किए हैं। बल्लेबाज ट्रविस हीड की टीम में वापसी हुई जिनको मैट रैनशो की जगह मौका दिया गया हैं। उसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए आज लेफ्ट आर्म स्पिनर मैट कुन्हेमान का डेब्यू हो रहा हैं। उनको स्कॉट बोलांड की जगह टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम आज 3 स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरी है।
भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया टीम:
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुचाने, स्टीव स्मिथ, ट्रविस हीड, पीटर हैंड्सकॉब, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, नेथन लियोन, टॉड मर्फी, मैट कुन्हेमान