Ind Vs Aus

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Ind VS Aus) विश्व क्रिकेट में चर्चा का विषय बनी हुई है। टीम इंडिया पिछले दो बार से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतती आ रही है। हालांकि, इस बार कंगारू टीम बदला लेने की फिराक में है। ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार नजर आ रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा।

इस सीरीज में कई खिलाड़ियों (Ind VS Aus) का करियर दांव पर लगा है। हम आपको चार ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जो इस सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

1.रविचंद्रन अश्विन

Ind Vs Aus

भारतीय टीम के उम्रदराज खिलाड़ी और टेस्ट मैच (Ind VS Aus) के शानदार गेंदबाज अश्विन इस सीरीज में भारत का दारोमदार लिए हैं। अश्विन ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट्स लिए हैं। 38 साल के अश्विन इस सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। वह सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं और अब चोटिल होने के साथ वह अपनी फॉर्म को भी बरकरार रखना संभव नहीं रख पा रहे हैं।

इसके चलते वह अब संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे 38 वर्षीय अश्विन के लिए यह विदेशी दौरा आखिरी साबित हो सकता है। वहीं अश्विन अगली सीरीज से पहले संन्यास लेने का फैसला कर सकते हैं। जबकि वनडे और टी20 में उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे पहले ही बंद हो चुके हैं। इन दोनों फॉर्मेट में चयनकर्ताओं ने उन्हें लगातार नजरअंदाज किया है।

2.रोहित शर्मा

Ind Vs Aus

न्यूजीलैंड सीरीज (Ind VS Aus) में मिली करारी हार के बाद रोहित शर्मा पर पर कई सवाल खड़े हो गए थे। ऐसे में अगर रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस दौरे पर हार जाती है तो सीनियर बल्लेबाज रोहित संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। बता दें रोहित शर्मा पहले ही टी-20 से संन्यास की घोषणा कर छूके हैं। इसके साथ ही अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह टेस्ट (Ind VS Aus) से भी अपने हाथ खींच सकते हैं। रोहित ने भारत के लिए 64 टेस्ट खेलें हैं जिसमें उन्होंने 4270 रन बनाए हैं। इसमें उनके 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। अब देखना होगा कि इस सीरीज में उनका प्रदर्शन कैसा रहने वाला है।

3.रवींद्र जडेजा

Ind Vs Aus

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए यह सीरीज (Ind VS Aus) आखिरी साबित हो सकती है। रवींद्र जडेजा ने इस साल जून में टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। क्योंकि, लंबे समय से उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे थे। हालांकि, उनकी गेंदबाजी के दम पर उन्हें लगातार मौके दिए जा रहे थे। लेकिन, अगर जडेजा बी.जी.टी. में गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी अपना (Ind VS Aus) सर्वश्रेष्ठ नहीं देते हैं तो उनके लिए टेस्ट टीम में बने रहना मुश्किल हो सकता है। टेस्ट में उन्होंने 77 मैचों में 312 विकेट्स हासिल किए हैं। वहीं 3235 रन भी बनाए हैं।

4.विराट कोहली

Ind Vs Aus

भारतीय धुरंधर खिलाड़ी विराट कोहली पहले ही टी-20 से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। वह अब सिर्फ वनडे और टेस्ट (Ind VS Aus) कि तरफ फोकस कर रहे हैं। लेकिन अलग रहा है कि वह टेस्ट से भी संन्यास कि घोषणा कर सकते हैं। विराट ने टेस्ट (Ind VS Aus) में कईं शानदार पारियां खेली हैं। विराट ने भारत के लिए 116 टेस्ट खेलें हैं जिसमें उन्होंने 9 हजार से अधिक रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें : डिप्रेशन का शिकार हैं आमिर खान, इस खास शख्स से ले रहे हैं थेरेपी, बोले – अब मैं मरना चाहता हूं…’

"