Ind Vs Aus
IND vs AUS

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज फ़िलहाल 1 – 1 की बराबरी पर है। पहला मुकाबला भारत ने 295 रन से अपने नाम किया, जबकि दूसरे में कंगारुओं ने वापसी करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की। वहीं, बारिश से प्रभावित तीसरा मैच ड्रा पर समाप्त हुआ।

ब्रिस्बेन के द गाबा में खेले गए इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया। इतना ही नहीं अब खबर आ रही है कि इस श्रृंखला (IND vs AUS) के खत्म होने के साथ ही एक और दिग्गज रिटायरमेंट का ऐलान कर सकता है।

यह खिलाड़ी लेगा संन्यास

Team India
Team India

टीम इंडिया के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा पिछले लम्बे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनके अगुवाई में भारत को पिछले 5 मुकाबलों में एक भी जीत नसीब नहीं हुई। इस दौरान टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में 3 – 0 से वाइट वाश झेलना पड़ा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में हार मिली और हाल ही में गाबा में खेला गया मुकाबला (IND vs AUS) ड्रा रहा। इस निरंतर खराब प्रदर्शन के बाद फैंस और कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स हिटमैन की कपतानी पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अंतिम 2 टैस्ट मैचों से बाहर होंगे मोहम्मद सिराज, ये दिग्गज खिलाड़ी करेगा रिप्लेस, खेल चुका है ढेरों टेस्ट मैच

बल्ला भी है खामोश

Rohit Sharma
Rohit Sharma

कप्तानी के अलावा रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज भी लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। उन्हें दहाई का आंकड़ा छूने के लिए भी कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है। पिछली 10 टेस्ट पारियों में उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतक निकला है, जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा है।

यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज (IND vs AUS) के बाद वे संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। आखिरी मुकाबला 3 – 7 जनवरी 2025 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा और इसके खत्म होने के साथ भी वे फैंस को झटका दे सकते हैं।

ऐसा रहा है करियर

Rohit Sharma
Rohit Sharma

37 साल के रोहित शर्मा के ओवरऑल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक खेले 66 टेस्ट मैचों में लगभग 41 की औसत से 4289 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा 265 वनडे में उन्होंने 10866 रन और 159 टी20 में 140.89 के शानदार स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए। वाइट बॉल क्रिकेट में उनके नाम 36 सेंचुरी जड़ी है।

यह भी पढ़ें: टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया से 3 ODI मैच खेलेगा भारत, रोहित-विराट होंगे बाहर, इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगा सुनहरा मौका