IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 (IND vs AUS) का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। यहां मैच का आखिरी दिन काफी विवादित नजर आ रहा है। भारतीय टीम मुकाबले को ड्रॉ कराने की कोशिशों में जुटी है, लेकिन बेईमानी की बदौलत कंगारुओं का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। इतना ही नहीं भारत को हारने के लिए उन्होंने बांग्लादेश से भी हाथ मिला लिया है।
जायसवाल के साथ हुई बेईमानी
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मेलबर्न में जारी चौथे टेस्ट के अंतिम दिन भारत को 340 रन का टारगेट मिला है। मगर कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली समेत लगभग सभी अनुभवी खिलाड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालाँकि, यशस्वी जायसवाल ने एक छोर से कमान संभाली थी, लेकिन ने कंगारुओं की बेईमानी का शिकार हो गए। जायसवाल ने 208 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 84 रन की मैराथॉन पारी खेली और वे एक बार फिर शतक से चूक गए।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनलिस्ट बनेगी ये 4 टीमें, जानें भारत के अलावा किन टीमों की लगी लॉटरी
कंगारुओं ने की चीटिंग
दरअसल, शानदार लय में नजर आ रहे यशस्वी जायसवाल ने विपक्षी कप्तान पैट कमिंस की एक गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वे चूक गए और गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में चली गयी। ऑस्ट्रेलियाई खेमे से जोरदार अपील करते हुए विकेट की मांग की। उनका कहना था कि जायसवाल का बल्ला या दस्ताने गेंद पर लगे थे। मगर ग्राउंड अम्पायर ने आउट नहीं दिया।
इसके बाद कंगारू टीम ने रिव्यू की मांग की और फैसला थर्ड अम्पायर शरफ़ुद्दौला सैकत के पास चला गया, जो बांग्लादेश से हैं। उन्होंने रीप्ले में देखा कि गेंद और बल्ले के बीच संभवत कुछ संपर्क हो रहा है, लेकिन सिनको (अल्ट्राएज) में कोई हरकत नहीं दिखी। मगर इसके बावजूद जायसवाल को आउट करार दे दिया गया।
क्या कहते हैं नियम
इस मामले में कोई पुख्ता नियम नहीं है। हालाँकि, अगर थर्ड अम्पायर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं है या टेक्नोलाजी में कोई खराबी है तो ग्राउंड अम्पायर के फैसले को माना जाता है। मगर यशस्वी जायसवाल के मामले में ऐसा नहीं हुआ। थर्ड अम्पायर शरफ़ुद्दौला सैकत ने मैदानी अम्पायर का फैसला पलट दिया।
इसके बाद भारतीय फैंस काफी दुखी नजर आए और उन्होंने जमकर नारेबाजी की। वहीं, जायसवाल के आउट होने से भारत की हार (IND vs AUS) भी तय नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, एक साथ ये 10 खिलाड़ी कर रहे हैं संन्यास का ऐलान