IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच सिडनी में खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन के दूसरे ही सेशन में 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। कंगारुओं को आखिरी पारी में 162 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया और श्रृंखला (IND vs AUS) भी 3 – 1 से अपने नाम कर ली।
इसके साथ ही भारत आगामी डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर हो गया है और उनका लगातार तीसरी बार खिताबी मुकाबले खेलने का सपना भी टूट गया है। बहरहाल आइये आपको सिडनी टेस्ट की विस्तार से जानकारी देते हैं।
भारतीय बल्लेबाजों ने तोड़ा दिल
पूरी श्रृंखला (IND vs AUS) की तरह सिडनी में भी भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया। टॉस जीतकर पहली बार में टीम इंडिया बोर्ड पर केवल 185 रन लगा पाई थी। तब ऋषभ पंत ने सबसे अधिक 40 रन बनाए थे। हालांकि, गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत मेजबान भी पहली पारी में महज 181 रन पर सिमट गई।
यहां उम्मीद थी कि अब भारतीय बल्लेबाज अब अच्छा प्रदर्शन दिखाएंगे, लेकिन एक बार फिर ऋषभ पंत के अलावा किसी अन्य बैट्समैन ने लड़ने का जज्बा नहीं दिखाया। पंत ने केवल 33 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों के साथ 61 रन की शानदार पारी खेली।
यह भी पढ़ें: जेल की हवा खाने के बाद भी नहीं सुधरा शाहरूख खाल का लाल आर्यन, शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए VIDEO वायरल
नहीं जमी कोई पार्टनरशिप
दूसरा दिन (IND vs AUS) का खेल खत्म होते – होते भारत का स्कोर 141/6 था। ऐसे में अगर तीसरे दिन कुछ छोटी – बड़ी साझेदारियां होती को कंगारुओं का सामने आसानी से 200 रन का टारगेट रखा जा सकता था। मगर ऐसा नहीं हुआ रविंद्र जडेजा (13 रन), वाशिंगटन सुन्दर (12 रन), मोहम्मद सिराज (4 रन) और कप्तान जसप्रीत बुमराह (0 रन) एक के बाद एक आउट होते ही चले गए।
दूसरी तरफ 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई। 58 रन के स्कोर पर उनके 3 विकेट गिर चुके थे। मगर इसके बाद पहले चौथे विकेट के लिए उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड के बीच 46 (49) रन की पार्टनरशिप हुई और इसके बाद बीयू वेबस्टर ने हेड का साथ दिया और पांचवें विकेट के लिए 58* (53) रन की शानदार मैच जीताऊ साझेदारी की।
जसप्रीत बुमराह की खली कमी
इस पूरी श्रृंखला (IND vs AUS) में दमदार प्रदर्शन दिखाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान ही पीठ दर्द के कारण मैदान छोड़कर चले गए थे। वहीं, उन्होंने दूसरी पारी में भी गेंदबाजी नहीं की, जिसका भारत को खामियाजा भी भुगतना पड़ा। पहली इनिंग में भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 – 3 विकेट, जबकि जसप्रीत बुमराह और नितीश कुमार रेड्डी ने 2 – 2 विकेट हासिल किये। दूसरी पारी में प्रसिद्ध कृष्णा को 3 सफलताएं मिली और सिराज ने एक विकेट झटका।
यह भी पढ़ें: ‘रोहित कोई महान नहीं है..’ भारतीय कप्तान पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी, खूब सुनाई खरी-खोटी