IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब हर किसी की नजर टी20 सीरीज पर टिकी हुई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर से होने जा रहा है। जिसका पहला मुकाबला कैनबरा में खेला जाना है। इस मैच से पहले भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा तेज हो गई है, तमाम पूर्व क्रिकेटर इस मैच से पहले अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन चुन रहे है। ऐसे में आइए जानते है कैनबरा में होने वाले पहले टी20 मैच में कैसे हो सकती है भारत की प्लेइंग XI…..
IND vs AUS पहले टी20 के लिए चुनी गई भारत की प्लेइंग XI

कैनबरा में खेले जाने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहले टी20 मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल में भारत की प्लेइंग XI चुन ली है। आपको बता दें, आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई पसंदीदा भारत की प्लेइंग इलेवन में उन्होंने कुलदीप यादव, रिंकू सिंह जैसे स्टार खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा है। वही युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4,6,6….भारत को मिला हार्दिक से भी तगड़ा ऑलराउंडर, 10 विकेट लेकर बल्ले से भी जड़े 55 रन
टॉप ऑर्डर में इन खिलाड़ियों को जिम्मेदारी
आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई भारत (IND vs AUS) की प्लेइंग इलेवन में टॉप ऑर्डर की जिम्मेदारी युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के कंधों पर होगी। जबकि तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव उतरेंगे, जो अपनी आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते है। मध्यक्रम में तिलक वर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टीम को मजबूती देंगे। वहीं, ऑलराउंडर की भूमिका में शिवम दुबे और अक्षर पटेल बल्ले और गेंद दोनों से संतुलन प्रदान करेंगे।
गेंदबाजी विभाग में इन खिलाड़ियों को मौका
आपको बता दें, आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह के साथ, युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शामिल किया है। हर्षित अपनी गति और बाउंसर से विरोधी बल्लेबाजों को ऑपरेशनों करने में माहिर है। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया हैं।
IND vs AUS: आकाश चोपड़ा ने चुनी भारत की प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें: टीम की कमान किसके हाथ? चयनकर्ताओं ने भारत-अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ के लिए किया नाम का ऐलान
