Change In Playing Eleven For The Fourth Test
IND vs AUS

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 3 मैच खेले जा चुके हैं। टीम इंडिया ने पहला मुकाबला 295 रन से अपने नाम किया था, जबकि दूसरे मैच में कंगारुओं ने वापसी करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की। वहीं, तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ। अब भारत को डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए शेष दोनों मुकाबले (IND vs AUS) हर हाल में जीतने होंगे, जिसके लिए टीम मैनजमेंट प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकता है।

IND vs AUS: प्लेइंग XI में होगा बदलाव

Kl Rahul
Kl Rahul

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव हो सकते हैं। केएल राहुल सलामी बल्लेबाज के पद से हटाए जा सकते हैं। उनके स्थान पर एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करेंगे।

हालांकि, राहुल के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप नहीं किया जा सकता। वे एक बार फिर मध्यक्रम का भार सँभालते हुए नजर आ सकते हैं। आइये आपको भारत की पूरी इलेवन की जानकारी देते हैं।

यह भी पढ़ें: अंतिम 2 टैस्ट मैचों से बाहर होंगे मोहम्मद सिराज, ये दिग्गज खिलाड़ी करेगा रिप्लेस, खेल चुका है ढेरों टेस्ट मैच

ऐसी होगी भारत की प्लेइंग XI

Team India
Team India

बल्लेबाज: कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज करेंगे। इसके बाद तीसरे और चौथे पायदान पर क्रमशः शुभमन गिल और विराट कोहली की जगह तय है। वहीं, पांचवें स्थान पर ऋषभ पंत की जगह भी पक्की है। केएल राहुल छठे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं।

ऑलराउंडर: हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में नितीश कुमार रेड्डी ने खुद को स्थापित कर लिया है। इसके अलावा गाबा में रविंद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मेलबर्न में भी उनका खेलना निश्चित नजर आ रहा है।

गेंदबाजी: धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लगातार तीनों मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन दिखाया है और मेलबर्न में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। यहां भी उन्हें आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा का साथ मिल सकता है। कृष्णा का यह इस श्रृंखला का पहला मुकाबला (IND vs AUS) होगा।

मेलबर्न टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा।

यह भी पढ़ें: टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया से 3 ODI मैच खेलेगा भारत, रोहित-विराट होंगे बाहर, इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगा सुनहरा मौका