IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की काफी शानदार शुरुआत की थी। कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय खेमे से कंगारुओं को 295 रन से धूल चटा दी। मगर अब एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे ही टेस्ट में टीम इंडिया की हालत खराब हो चुकी है। गुलाबी गेंद से खेले जा रहे इस मुकाबले के दो दिन खत्म होते – होते भारत की हार निश्चित नजर आ रही है। इसी क्रम में अब एक बड़ी खबर सामने आई है।
IND vs AUS: भारतीय स्क्वाड में होगा बदलाव
भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र का फाइनल खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में यह टेस्ट सीरीज हरानी होगी। इसलिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट समेत शेष श्रृंखला के लिए भारतीय स्क्वाड में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है। टीम इंडिया में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की शामिल किया जा सकता है, जबकि देवदत्त पडीक्कल और अभिमन्यु ईश्वरन को भारत वापस बुलाए जाने की संभावना है।
पुजारा – रहाणे की होगी वापसी
भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की पिछली दोनों टेस्ट सीरीज जीती हैं, जिसमें दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का बड़ा योगदान रहा। हालांकि, इस बार उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई। मगर अब परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनों दिग्गजों की स्क्वाड में वापसी कराई जा सकती है।
इतना ही नहीं पिछले लगभग एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी ऑस्ट्रेलिया का टिकट थमाया जा सकता है। उन्होंने चोट से पूरी तरह वापसी कर ली है और डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है।
ऐसी होगी भारत की संभावित स्क्वाड –
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप।