Ind Vs Aus: रातों-रात चमकी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की किस्मत, इन 2 खिलाड़ियों को करेंगे रिप्लेस

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होने जा रही है। ये सीरीज भारत के लिहाज से बहुत अहम मानी जा रही। इसी के साथ ही भारतीय बल्लेबाज लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे है जो चिंता का विषय बना हुआ है। अब इन सब के बीच टीम इंडिया (Team India) के दो सीनियर प्लेयर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि पुजारा और रहाणे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम के 2 खिलाड़ियों को रिप्लेस कर सकते है। तो आइए जानते है कौन है वो दो खिलाड़ी जिनकी जगह लेंगे पुजारा और रहाणे ।

इन 2 खिलाड़ियों को रिप्लेस करेंगे पुजारा- रहाणे 

1. अभिमन्यु ईश्वर 

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की किस्मत हाल ही में बदल गई है क्योंकि टीम इंडिया (Team India) के चयनकर्ताओं ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उन्हें टीम में शामिल करने पर विचार किया है। यह निर्णय मुख्य रूप से हाल की खराब फॉर्म के चलते लिया गया, खासकर बैकअप ओपनर अभिमन्यु की नाकामी के बाद, जिससे पुजारा को मौका मिलने की संभावना बढ़ी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को पिछली दो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उसके घर में मात दी है, जिसमें पुजारा का योगदान अहम रहा है। 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4… Shardul Thakur के अंदर आई युवराज सिंह की आत्मा, हर गेंदबाज का किया खात्मा, ठोकी सबसे तेज फिफ्टी

2. सरफराज खान 

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए के लिए अजिंक्य रहाणे को मध्यक्रम में अनुभव बढ़ाने के लिए सरफराज खान की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज टीम इंडिया के सबसे प्रमुख बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था और उसके बाद से उनकी टीम में वापसी नहीं हुई है। रहाणे उन बल्लेबाजों में से एक हैं, जो स्पिन के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं।

उनकी बल्लेबाजी में राहुल द्रविड़ की झलक दिखती है। रहाणे को अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया जाता है, तो ये फैसला मेन इन ब्लू के लिए फायदेमंद हो सकता है। रहाणे का अनुभव टीम के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है, विशेषकर कठिन परिस्थितियों में स्थिरता बनाए रखने के लिए।

यह भी पढ़ें: बेटियों के लिए सुपरहीरो से कम नहीं ये 5 बॉलीवुड सितारे, एक छींक पर हिला देते हैं सारा घर, कहलाते हैं सुपरडैड

"