Ind Vs Aus: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला ऐसा सेशन, जिसमें नहीं गिरा कोई विकेट, भारतीय गेंदबाजों के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला ऐसा सेशन, जिसमें नहीं गिरा कोई विकेट, भारतीय गेंदबाजों के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय टीम पर हावी होती हुई दिखाई दे रही है। कंगारुओं ने भारतीय गेंदबाजों पर जबरदस्त दबाव बना रखा है। हालाँकि, टीम ने अभी तक 3 विकेट गवां दिए हैं, लेकिन दूसरे सेशन के अंत तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के मात्र 2 ही विकेट गिरे थे। वहीं इसी के साथ इस सीरीज में भारतीय गेंदबाजों के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया।

सीरीज के इस सेशन में नहीं गिरा कोई विकेट

Ind Vs Aus: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला ऐसा सेशन, जिसमें नहीं गिरा कोई विकेट, भारतीय गेंदबाजों के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) सीरीज के अब तक के खेले गए शुरू के तीनों की मैचों में कोई भी ऐसा सेशन नहीं रहा होगा जिसमें कोई विकेट नहीं गिरा। वहीं इस सीरीज में आपने देखा होगा कि एक सेशन के अंदर-अंदर पूरी कि पूरी टीम ही ऑलआउट होती जा रही है। लेकिन, सीरीज के चौथे मैच में ऐसा नहीं हुआ और इस रिकॉर्ड को भी टूटना पड़ा।

इसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ने तोड़ दिया है। वहीं इस सेशन में भारत के 6 गेंदबाज विकेट के लिए लाचार से दिखाई दिए। पाँच मैन गेंदबाजों के फैल होने के बाद रोहित शर्मा ने बॉल श्रेयस अय्यर के हाथों में थमा दी, लेकिन जिसका भी कोई प्रभाव कंगारू बल्लेबाजों पर नहीं पड़ा और वे क्रीज पर अंगद के समान पैर जमाकर खड़े रहे।

जडेजा ने दिलाई तीसरी सफलता

Ind Vs Aus: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला ऐसा सेशन, जिसमें नहीं गिरा कोई विकेट, भारतीय गेंदबाजों के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज तीसरे सेशन में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे तो सबसे पहले उन्होंने मिलकर टीम का स्कोर डेढ़ सौ के पार पहुंचाया। जिसके बाद टीम के सेट बल्लेबाज और कप्तान स्टीव स्मिथ को रविंद्र जडेजा ने आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलवाई। 151 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का तीसरा विकेट गिरा है। जडेजा ने कप्तान स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई थी। स्मिथ ने इस दौरान 135 गेंद में तीन चौकों की मदद से कुल 38 रन बनाए।

 

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: अश्विन की गेंद पर जडेजा ने बंदर की तरह छलांग लगाकर लपका ट्रैविस हेड का कैच, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

VIDEO: शमी की रफ्तार भरी गेंद देख कांप उठे लाबुशेन, जड़ से उखाड़ दिया स्टंप, बुरी तरह बोल्ड होकर मार्नस लौटे पवेलियन