IND vs AUS: “भारत की फिरकी के आगे ढेर हो..” ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने अपनी टीम पर ही कसा तंज, बताई हार के पीछे की सबसे बड़ी वजह∼
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच में ऑस्ट्रेलिया की हुई करारी हार के बाद किसी ना किसी माध्यम से ऑस्ट्रेलिया का कोई ना कोई घटक ऑस्ट्रेलिया की टीम की कमियां गिनाने में लगा हुआ है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने भी अपनी टीम के ऊपर बड़े सवाल खड़े किए हैं और कुछ कारण भी बताए हैं जिस पर ऑस्ट्रेलिया को मंथन की सलाह दी है।
ग्लेन मैकग्रा ने बताई ऑस्ट्रेलियन टीम की गलतियां
दरअसल ग्लेन मैकग्रा (Glenn Mcgrath) का मानना है कि ऑस्ट्रेलियन टीम फिलहाल उनकी टीम के दो ही खिलाड़ियों के ऊपर कुछ ज्यादा निर्भर हो गई है। अगर भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम को सीरीज की अगली दो मैच में जीतना है तो पूरे बल्लेबाजी क्रम को एकजुट होकर मुकाबला करना पड़ेगा वरना आने वाले दो मैच भी ऑस्ट्रेलिया के हाथ से निकल जाएंगे।ग्लेन मैकग्रा ने कहा कि,
“ऑस्ट्रेलियन टीम फिलहाल स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के ऊपर पूरी तरह से निर्भर हो चुकी है। हालांकि ट्रेविस हेड के लिए उनका यह समय काफी बेहतरीन साबित हुआ है। लेकिन फिर भी पूरी टीम को एकजुटता दिखाने की जरूरत है। भारत की फिरकी गेंदबाजी से निपटने की योजना पर ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज नहीं रह सके।”
इसके बाद ग्लेन मैकग्रा ने कहा कि,
“पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी बहुत ही ज्यादा डिफेंसिव दिखाई दे रहे थे और दूसरी टेस्ट मैच में बहुत ही ज्यादा आक्रमक भूमिका निभा रहे थे। इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि इन दोनों में से बीच का रास्ता निकालते हुए जितना ज्यादा हो सके क्रीज पर टिकने की योजना के साथ ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों को आगे बढ़ना चाहिए।”
अपनी टीम पर उठाए यह सवाल
बता दे की ग्लेन मैकग्रा ने ट्रेविस हेड को टीम से बाहर करने के फैसले के ऊपर भी सवाल खड़े करते हुए इसे गलत फैसला बताया। इसके अलावा उन्होंने टीम के गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरुन ग्रीन की गैर मौजूदगी से टीम में असंतुलन बना है ऐसा भी वक्तव्य किया। उन्हें उम्मीद है कि 1 मार्च से इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में उनके द्वारा दी गई इस सलाह पर निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलियन टीम मैनेजमेंट ध्यान देगा।
ये भी पढ़े: शार्दुल ठाकुर ने मिताली पारुलकर के साथ लिए सात फेरे, 2 महीने में 4 क्रिकेटरों ने की शादी