Team India: लंबे समय से टीम इंडिया टेस्ट फॉर्मैट में हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट की तलाश कर रही है। जिसके लिए कई खिलाड़ियों को आजमाया जा चुका है। जिसमें विजय शंकर, शिवम दूबे, वेंकटेश अय्यर और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

मगर इस नए खिलाड़ी ने टी-20 इंटरनेशनल में जिस तरह से शुरुआत की है, उससे साफ दिख रहा है कि टीम इंडिया को एक और होनहार ऑलराउंडर मिल चुका है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दिल्ली में बांग्लादेश के खिलाफ अपने दूसरे ही टी-20 मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसे शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता।

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौक

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है।  जहां उसे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भाग लेना है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ऑलराउंडर्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहती है। यही वजह है कि इस दौरे के लिए दो पेस ऑलराउंडर टीम में चुने जा सकते हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो पुणे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के बाद चयनकर्ताओं की बैठक हो सकती है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए टीम का ऐलान होगा। आईपीएल मे सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर नितीश रेड्डी पेस ऑलराउंडर्स में पसंदीदा माने जा रहे हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी शानदार पारी

Team India
Team India

प्रतिभावान नीतीश को सिलेक्टर्स ने मौका दे दिया। बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले मैच में नीतीश ने नाबाद 16 रन बनाए। हालांकि, उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन इसके बाद दिल्ली में नीतीश ने 34 गेंदों पर 74 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें 7 छक्के और 4 चौके शामिल थे। गेंद से भी इस युवा खिलाड़ी ने कमाल किया और मात्र 23 रन देकर दो विकेट लिए। हालांकि, तीसरे टी-20 में उन्हे अपना जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला, जब वो क्रीज पर आए, तो 3 गेंद ही बची थीं। गेंदबाजी में जरूर नीतीश ने एक विकेट लिया।

Team India को मिल एक और ऑलराउंडर

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) में अच्छे ऑलराउंडर्स की कमी हमेशा से रही है, लेकिन 21 वर्ष के इस खिलाड़ी ने जिस अंदाज में शुरुआत की है तो लग रहा है कि टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या के बाद एक और अच्छा ऑलराउंडर मिल गया है, जो न केवल बल्ले से धुआंधार बैटिंग करता है, बल्कि मीडियम पेस गेंदबाजी से विकेट लेने की क्षमता भी रखता है। नीतीश को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ट्रैवलिंग रिजर्व में शामिल किया गया है।

बच्चन परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक का दुख नहीं झेल पाई मां, अचानक तोड़ा दम

"