विराट कोहली के बाद हार्दिक पांड्या ने मचाया धमाल, कंगारुओं को 4 विकेट से पटखनी देकर फाइनल में पंहुचा भारत

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में महज 264 /10 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली की शानदार पारी के बदौलत की 48.1 ओवर में 267/7 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ टीम इंडिया को फाइनल का टिकट मिल गया है।

विराट कोहली ने खेली तूफानी पारी

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) द्वारा बनाए गए 264 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। कंगारू गेंदबाजों ने शुरुआत ने से भारतीय बल्लेबाजों पर दवाब बनाया था। कप्तान रोहित शर्मा 29 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित के आउट होने के बाद गिल भी सस्ते में चलते बने और महज 8 रन बन कर पवेलियन लौट गए। रोहित के आउट होने के बाद विराट ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर शानदार साझेदारी बनाई। उन्होंने 91 रन की मैच जीताऊ पार्टनरशिप की। इस दौरान श्रेयस अय्यर 45 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद अक्षर पटेल ने किंग कोहली का साथ देने की कोशिश की, लेकिन 27 रन बनाकर वो आउट हो गए। फिर केएल राहुल आए और उन्होंने विराट कोहली का साथ दिया। मगर किंग कोहली 84 रन बनाकर आउट हो गए। विराट के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने आते ही कंगारुओं की जमकर कुटाई की और 3 छक्के जड़ डाले। उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर टीम की जीत लगभग तय कर दी। हालांकि, पांड्या भी 28 रन बनकर चलते बने। जिसके बाद अंत में राहुल ने गगनचुंबी छक्का जड़ते हुए भारत को 4 विकेट से मैच जीता दिया।

यह भी पढ़ें: जडेजा पर लगा चीटिंग करने का आरोप! अम्पायर ने गेंदबाजी करने पर लगाया बैन, रोहित – कोहली ने जताया विरोध

भारतीय गेंदबाजों के जाल में फंसे कंगारू बल्लेबाज

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज कोनोली बिना खाता खोले बिना ही चलते बने। उनके आउट होने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की, लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड 39 रनों पर अपना विकेट विकेट गंवा बैठे।

इनके आउट होने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन इस दौरान रन गति बेहद धीमी रही, जो बाद में टीम को भारी पड़ी। इसके अलावा कंगारू टीम के लिए कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान स्टीव स्मिथ ने  बनाए। उन्होंने 96 गेंदों पर 73 रन बनाए। एलेक्स कैरी ने 61 रनों का योगदान दिया।

भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। वही वरुण चक्रवर्ती, रवींद्र जडेजा को 2-2 सफलताएं मिली। अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने 1 – 1 विकेट हासिल किया।

यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव पर भड़के रोहित शर्मा और विराट कोहली, दोनों ने मिलकर सुनाई स्पिनर को मां – बहन की गालियां

 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...