IND vs AUS: तीसरे टेस्ट मैच में हारी टीम इंडिया, तो ग्राउंड स्टाफ ने की बीच मैदान में ये हरकत, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हो रही है वायरल∼
IND vs AUS: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच को हार गई। इंदौर के होलकर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नौ विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लिया। कंगारुओं को दूसरी पारी में जीत के लिए मात्र 76 रन का लक्ष्य मिला। मैच के तीसरे दिन यानि शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक विकेट खोकर 78 रन बनाकर सीरीज के अंतर को थोड़ा सा कम कर दिया है। भारत मैच से पहले 2-0 से आगे था। वहीं इस मैच के बाद अब उसके पास 2-1 की बढ़त बची हुई है। लेकिन, मैच खत्म होते ही ग्राउंड स्टाफ (Ground Staff) ने फिर से अपनी गलती को दोहरा दिया है।
ग्राउंड स्टाफ ने दोहराई ये गलती
Minutes after the third Test gets over in Indore, the ground staff has watered the pitch, again. #INDvAUS #IndvsAus pic.twitter.com/KB7gMHDWk1
— Rahul Rawat (@rawatrahul9) March 3, 2023
आपको बताते चलें कि नागपूर टेस्ट मैच के खत्म होने के ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बीसीसीआई पर पक्षपात का आरोप लगाया था। उनका दावा था कि कंगारू टीम मैच 3 दिनों में हारने के बाद उसी पिच पर फिर से प्रेक्टिस करना चाहती थी, लेकिन वहाँ ग्राउंड स्टाफ (Ground Staff) ने मैच खत्म होते ही पिच पर पानी डालकर उनकी इस योजना पर भी पानी फेर दिया।
वहीं सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है और उसको लेकर भी यही दावा किया जा रहा है की भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले गए मैच के तुरंत बाद ही पिच पर पानी डाल दिया है। इसको सच मानें तो ग्राउंड स्टाफ (Ground Staff) ने नागपूर वाली गलती को दोहरा दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, “इंदौर में तीसरा टेस्ट खत्म होने के कुछ ही मिनट बाद ग्राउंड स्टाफ ने फिर से पिच पर पानी डाला।”
ये रहा मैच का हाल
गौरतलब है कि सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में मात्र 109 रन बनाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 197 रन अपनी पहली पारी में बना लिए थे। उसको इससे 88 रनों की बढ़त मिली थी। जिस के बाद टीम इंडिया दूसरी पारी में फिर से केवल 163 रन पर ही ऑलआउट हो गई। उसने 75 रनों की अच्छी बढ़त भी बनाई। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को उसकी दूसरी पारी के लिए केवल 76 रन का लक्ष्य मिला था। इसके जवाब में कंगारू टीम ने सिर्फ 18.5 ओवर में अपना एक विकेट खोकर 78 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया। अब अगला मैच गुजरात के अहमदाबाद में 9 मार्च से शुरू होने जा रहा है।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: विकेट के पीछे से विराट ने लाबुशेन का लपका कैच, लेकिन DRS से मिला जीवनदान, तो कोहली का रोहित पर फूटा गुस्सा