IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इन दिनों 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला गया। जहां टीम इंडिया (Team India) ने 295 रनों की ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर को एडिलेड के मैदान पर खेला जाना है। जो एक डे -नाइट मुकाबला है। इसको लेकर खबर आ रही है कि टीम इंडिया में खूंखार तेज गेंदबाज की एंट्री हो गई है। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये तेज गेंदबाज….
डे – नाइट टेस्ट मैच में Team India में इस खिलाड़ी की हुई एंट्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम मैनेजमेंट एडिलेड के मैदान पर होने वाले डे नाइट टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एंट्री टीम इंडिया (Team India) में करा सकते हैं। कंगारुओं के खिलाफ पर्थ में पहले मैच में शानदार जीत हासिल करने के बाद अब भारतीय टीम पूरी तैयारी के साथ दूसरे टेस्ट मैच (IND vs AUS) को अपने नाम करने उतरेगी। इसी बीच तेज गेंदबाज शमी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। वे मैदान पर वापसी कर चुके हैं।
इस सीरीज के प्रदर्शन के आधार पर होगी वापसी
सूत्रों के मुताबिक, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शमी की वापसी सीरीज (IND vs AUS) के दूसरे हाफ में हो सकती है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम और चयनकर्ता कुछ और कॉम्पिटिटिव मैच खिलाकर मोहम्मद शमी की फिटनेस का मूल्यांकन करना चाहते हैं। शमी को टीम इंडिया (Team India) में शामिल करने का फैसला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन के आधार पर लिया जा सकता है।
Team India के लिए बड़ी चुनौती पिंक बॉल टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 6 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। जो कि पिंक बॉल टेस्ट होगा। पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया (Team India) ने जब पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला था तो उस दौरान भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में महज 36 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि एडिलेड के मैदान पर होने वाला दूसरा टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।
एडिलेड टेस्ट के लिए Team India की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज