Indian Player Injured Before Sydney Test
Sydney Test

Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज की भारत ने काफी शानदार शुरुआत की थी। मगर श्रृंखला आगे बढ़ने के साथ ही टीम इंडिया का प्रदर्शन भी गिरता चला गया। फिलहाल रोहित एंड कम्पनी बीजीटी में 2 – 1 से पिछड़ रही है और उन्हें सीरीज बराबरी पर खत्म करने के लिए सिडनी (Sydney Test) में खेला जाने वाला पांचवां और आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। इसी बीच भारतीय खेमे को एक बड़ा झटका लगा है। टीम का एक धाकड़ खिलाड़ी चोटिल होकर सिडनी टेस्ट से बाहर हो गया है।

यह भी पढ़ें: जेल की हवा खाने के बाद भी नहीं सुधरा शाहरूख खाल का लाल आर्यन, शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए VIDEO वायरल

यह खिलाड़ी हुआ बाहर

Team India
Team India

टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज आकाशदीप को पीठ में समस्या है और वे सिडनी टेस्ट (Sydney Test) के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। मैच शुरू होने से एक दिन पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आकाशदीप को पीठ में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा है और वे श्रृंखला के अंतिम मैच से बाहर हो गए हैं। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले से ही भारत पिछड़ रहा था। ऐसे में अब आकाशदीप का चोटिल होने उनके लिए बड़ा झटका है।

ऐसा रहा है प्रदर्शन

Bumrah - Akashdeep
Bumrah – Akashdeep

28 साल के आकाशदीप ने कंगारुओं के खिलाफ पिछले दो मुकाबलों में 5 विकेट हासिल किये हैं। उन्होंने फील्डिंग के दौरान कुछ गलतियां जरूर की, लेकिन गेंदबाजी के दौरान वे काफी अच्छी लय में नजर आए। इसके अलावा आकाशदीप ने ब्रिस्बेन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए शानदार साझेदारी की थी और भारत को फॉलो ऑन से बचा लिया। हालांकि, दाएं हाथ के गेंदबाज ने दोनों टेस्ट में कुल 87.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसके चलते उन्हें पीठ में समस्या हुई।

यह खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Harshit Rana
Harshit Rana

हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि अब तक उन्होंने प्लेइंग इलेवन तय नहीं की है। वे मुकाबला शुरू होने से पहले पिच की हालत देखकर अपने अंतिम ग्यारह खिलाड़ी चुनेंगे। हालांकि, साफ है कि आकाशदीप के स्थान पर हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को मैदान पर उतारा जा सकता है। मोहम्मद सिराज लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 2025 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल जारी, 5 खतरनाक टीमों के खिलाफ भारत खेलेगा 9 टेस्ट, 12 ODI और 18 T20