Ind-Vs-Aus-Indias-New-19-Member-Team-Announced-For-Sydney-Test

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला कंगारू टीम ने जीत लिया है। आपको बता दें, मेलबर्न में खेले गए चौथे मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। अब इस सीरीज (IND vs AUS) का पांचवां और आखिरी मैच 3 दिसंबर से सिडनी में खेला जाना है। जिसके लिए टीम इंडिया में खूंखार खिलाड़ियों की एंट्री करवाई गई है।

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में इन खिलाड़ियों की एंट्री!

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चार मैच हो चुके है। जिसमें भारतीय टीम को एक में जीत तो दो में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। अब आखिरी मैच भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया दौरे (IND vs AUS) में भारतीय बल्लेबाज लगातार फ्लॉप साबित हो रहे है। ऐसे में माना जा रहा है कि सिडनी में होने वाले आखिरी टेस्ट में सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, जैसे खूंखार खिलाड़ियों की टीम में एंट्री हो सकती है।

यह भी पढ़ें: अपने आलसपन की वजह से खुद को बर्बाद कर रहे हैं ये 2 भारतीय खिलाड़ी, 24 घंटे उड़ा रहे हैं मौज मस्ती

इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

आपको बता दें, आखिरी मैच में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा एवं देवदत्त पडीक्कल को भी भारत के स्क्वाड में मौका दिया जा सकता है। पडीक्कल को पर्थ टेस्ट (IND vs AUS) में मौका दिया गया था, लेकिन इसके बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा का यह इस सीरीज का पहला मुकाबला होगा। आर अश्विन के स्थान पर टीम इंडिया (Team India) में शामिल किए गए तनुष कोटियान को भी सिडनी टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है।

सिडनी टेस्ट के लिए भारत की 19 सदस्यीय संभावित स्क्वाड

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

रोहित शर्मा(कप्तान), जसप्रीत बुमराह(उपकप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जूरेल, सरफराज खान, देवदत्त पाडिक्कल, अभिमन्यु ईश्वरन, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, तनुष कोटियन।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: जायसवाल की आखिरी कोशिश नाकाम, मेलबर्न टेस्ट में भारत को मिली करारी हार, सभी दिग्गजों ने कटाई नाक