IND vs AUS : मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करने उतरे थे। हालांकि दोनों की जोड़ी पर्थ टेस्ट के पहली पारी में कुछ विशेष नहीं कर पाई थी। हालांकि एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ( के सलामी जोड़ी बदल सकती है, यह बात लगभग तय मानी जा रही है।
IND vs AUS: बदलेगी सलामी जोड़ी
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी बदल जाएगी, यह बात लगभग तय मानी जा रही है। दरअसल टीम इंडिया के टेस्ट व वनडे फॉर्मेट के नियमित कप्तान रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाएं थे। अब वह 6 से 10 दिसंबर के बीच खेले जाने वाले डे नाइट टेस्ट मैच का हिस्सा हो सकते है, ऐसे में वह यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते है।
यह भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट मैच के बीच क्रिकेट जगत में पसरा मातम, 800 विकेट लेने वाले दिग्गज गेंदबाज का हुआ निधन
केएल राहुल हो सकते है टीम से बाहर
एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के वापसी के बाद स्टार बल्लेबाज केएल राहुल प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते है। पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, ऐसे में धाकड़ खिलाड़ी अगर दूसरी इनिंग में कोई बड़ी पारी नहीं खेलते है तो इन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है।
टीम इंडिया की बढ़ेगी ताकत
6से 10 दिसंबर के बीच एडिलेड में खेले जाने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट व वनडे फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा के आने से टीम इंडिया के बल्लेबाजी में और मजबूती मिल सकती है।
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा का मौजूदा फार्म अच्छा नहीं रहा है, हालांकि उसके बाद भी प्रशंसकों का यह मानना है की रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 कोई मौजूदा शृंखला में अपना अलग प्रभाव छोड़ सकते है।