IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के द गाबा में खेला जा रहा है। यहां पहले तीन दिन बैकफुट पर नजर आ रही टीम इंडिया अब मुकाबले को ड्रॉ पर खत्म करती हुई दिखाई दे रही है।
अगर पांचवें दिन बारिश आती है, तो यह मैच आसानी से ड्रॉ हो सकता है। बहरहाल आइये आपको चौथे दिन (IND vs AUS) के खेल की विस्तार से जानकारी देते हैं।
राहुल – जडेजा ने जड़ी फिफ्टी
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 445 रनों के जवाब में भारत से चौथे दिन (IND vs AUS) अपना खेल 51/4 से आगे बढ़ाया। हालांकि, भारत के लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। कप्तान रोहित शर्मा (10 रन) एक बार फिर सस्ते में निपट गए। उन्हें कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने चलता किया।
इसके बाद केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के बीच अच्छी साझेदारी हुई। दोनों ने 115 गेंदों पर छठे विकेट के लिए 67 रन जोड़े। इस दौरान राहुल का अर्धशतक भी पूरा हुआ। वे अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन नैथन लायन की एक गेंद पर स्टीव स्मिथ ने उनका शानदार कैच लपककर भारत को छठा झटका दे दिया। राहुल ने 8 चौकों की मदद से 84 रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 123 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 77 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते में आई दरार, एक्टर ने सरेआम झटका हाथ, वायरल हुआ VIDEO
आकाशदीप – बुमराह ने बचाई लाज
जडेजा और राहुल के अलावा अलावा नितीश कुमार रेड्डी ने 16 रन का योगदान दिया। मगर अंतिम ओवरों में जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने भी कुछ रन जोड़े। दोनों के बीच 10वें विकेट के लिए 39*(54) रनों की बहुमूल्य साझेदारी हुई। दोनों ने भारत को फॉलो ऑन से भी बचा लिया, जिससे मुकाबला (IND vs AUS) ड्रॉ होने की संभावना बढ़ गयी है।
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 252/9 है और वे अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन से पीछे हैं। जसप्रीत बुमराह 27 गेंदों पर 10 रन, जबकि आकाशदीप 31 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद हैं।