“हमें भारत की बेटियों पर गर्व हैं” टीम इंडिया की हार पर जय शाह ने लिखा भावुक नोट, आलोचनाओं के बीच जीता फैंस का दिल ∼
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम और सेमीफाइनल में हार पिछले कई सालो से चलते हुए आ रहा है चाहे वो पुरुष क्रिकेट हो या महिला क्रिकेट दोनो मे भारतीय टीम पिछले 5 सालो में एक भी खिताब अपने नाम नही कर पाई है । कल वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच मैच खेला गया जिसमें भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा।
Ind vs Aus के बीच हुआ जबरदस्त मुकाबला

भारतीय महिला टीम ग्रुप स्टेज मुकाबले में इंग्लैंड से हारने के कारण वो अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहे थे जिसके कारण उनका सामना सेमीफाइनल में दूसरे ग्रुप को टॉपर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम से होना तय हुआ। कल खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने की फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने बेथ मुनी और मेग लेनिंग के शानदार परियों के मदद से 172 रन बनाने में कामयाब रही। भारतीय टीम के खराब शुरूआत के बावजूद जेमिनाह रोडरिग्स और हरमनप्रीत कौर के शानदार परियों के मदद से मैच में वापसी की मगर अंतिम समय में हरमनप्रीत कौर के रन आउट से मैच पूरा बदल गया और भारतीय महिला टीम 5 रनों से मैच हार गई।
जय शाह ने ट्वीट से जीत लिया सबका दिल
A tough loss for @BCCIWomen against Australia in the #ICCWomensT20WorldCup, but we couldn't be prouder of our girls for their spirit on the field. The team gave it their all & showed that they are true warriors. We stand with you, Women in Blue! #INDWvsAUSW
— Jay Shah (@JayShah) February 23, 2023
भारतीय महिला टीम को मिली हार के बाद बीसीसीआई के सेक्रेट्री जय शाह ने एक ऐसा ट्वीट किया जिससे उन्होंने सभी का दिल जीत लिया । जय शाह ने अपने ट्वीट में लिखा ,
“आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला टीम इंडिया के लिए एक कठिन हार, लेकिन हम मैदान पर अपनी लड़कियों के जज्बे के लिए गर्व कर सकते हैं. टीम ने अपना सब कुछ दिया और दिखाया कि वे सच्चे योद्धा हैं. हम आपके साथ खड़े हैं, वूमेन इन ब्लू!”
जय शाह के इस ट्वीट को भारतीय फैंस खूब पसंद कर रहें है ।