&Quot;भईया ये दीवार टूटती क्यों नहीं है&Quot; ख्वाजा-ग्रीन ने भारतीय गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने लिए जमकर मज़े

Ind vs aus: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय बॉलर्स के छुड़ाये छक्के, विकेट के लिए तरस रहे हैं, सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे जमकर ट्रोल ∼

Ind vs aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया(Ind vs aus) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम टेस्ट अहमदाबाद में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए थे। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 104 और कैमरून ग्रीन 49 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे।

दूसरे दिन का(Ind vs aus) खेल आज चल रहा है। दोनों बल्लेबाज टिककर मजबूती से बल्लेबाजी कर रहे हैं और निरंतर रन बना रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम कर रखा है और उन्हें विकेट के लिए तरसा दिया है। सोशल मीडिया पर भी फैंस भारतीय गेंदबाजों की जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं।

कंगारुओं की स्थिति बेहद मजबूत

&Quot;भईया ये दीवार टूटती क्यों नहीं है&Quot; ख्वाजा-ग्रीन ने भारतीय गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने लिए जमकर मज़े

भारत और ऑस्ट्रेलिया(Ind vs aus) के बीच चौथा टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी निर्णायक माना जा रहा है। टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सीधे एंट्री चाहिए तो उन्हें हर हाल में यह(Ind vs aus) मैच जीतना ही होगा। ऐसे में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे(Ind vs aus) टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है।

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को एक-एक विकेट का मोहताज बना दिया है। दूसरे दिन के पहले सत्र के बाद ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 347 रन बना लिए थे। ख्वाजा 150 और कैमरून ग्रीन 95 रन बनाकर टिके हुए थे। भारतीय गेंदबाज इस पारी में अब तक बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं।

टीम इंडिया सोशल मीडिया पर हुई जमकर ट्रोल

 

https://twitter.com/gnmy44/status/1634072929284816896?s=20

https://twitter.com/yasshh19/status/1634072999086407680?s=20

https://twitter.com/Aamirkh54565417/status/1634073009677025281?s=20

https://twitter.com/Kirkit_18/status/1634073072029544448?s=20

https://twitter.com/rohan10203070/status/1634073296735199232?s=20

 

यह भी पढ़ें: “वह दोषी है क्योंकि…” कप्तान मैग लेनिंग ने ऑरेंज कैप पहनते ही केएल राहुल पर साधा निशाना, कही ये तीखी बात

चौथे टेस्ट के बीच पैट कमिंस पर टूटा दुखों का पहाड़, इस बड़ी बीमारी ने ली मां की जान, काली पट्टी बांधकर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम