Video: लाइव मैच में घुसे कुत्ते को पकड़ने के लिए जड्डू ने मैदान में लगाई दौड़, तो रोहित-विराट ने उड़ाई खिल्ली
VIDEO: लाइव मैच में घुसे कुत्ते को पकड़ने के लिए जड्डू ने मैदान में लगाई दौड़, तो रोहित-विराट ने उड़ाई खिल्ली

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए तीसरे ओडीआई मैच में एक कुत्ते ने आकर खलल डाल दी। वह मैदान में अचानक कहीं से घुसा और ग्राउंड स्टाफ को जमकर दौड़ाने लगा, ग्राउंड स्टॉफ ने उनको पकड़कर निकालने की पूरी कोशिश भी की थी, मगर उसकी रफ्तार के सामने कोई टिक नहीं पाया। इस दौरान कुत्ते ने पूरे ग्राउंड का एक राउंड पूरा किया। वहीं कुत्ते को पकड़ने में केवल ग्राउन्ड स्टाफ ने ही कोशिश नहीं की थी, बल्कि भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी कुत्ते को घेरने का प्रयास किया।

कुत्ते के पीछे पड़े जडेजा

Video: लाइव मैच में घुसे कुत्ते को पकड़ने के लिए जड्डू ने मैदान में लगाई दौड़, तो रोहित-विराट ने उड़ाई खिल्ली
Video: लाइव मैच में घुसे कुत्ते को पकड़ने के लिए जड्डू ने मैदान में लगाई दौड़, तो रोहित-विराट ने उड़ाई खिल्ली

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए तीसरे और अंतिम मैच में पहली पारी के 37वें ओवर में एक कुत्ते ने आकर भगदड़ मचा दी। मैच के दौरान कुत्ते का यूं अचानक आ जाना सभी खिलाड़ियों और ग्राउन्ड स्टाफ को हैरान कर गया। जिसके बाद कुत्ते ने पूरे मैदान का तकरीबन ढेड चक्कर भी लगाया। वहीं इस दौरान रविंद्र जडेजा ने भी कुत्ते को रोकने का प्रयास किया था।

आपको बताते चलें कि जब कुत्ता किसी भी ग्राउन्ड स्टाफ के काबू में नहीं आ रहा था तो जडेजा ने भी मजे लेने शुरू कर दिए। जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। जब कुत्ता मैदान का चक्कर लगाते हुए भागता-भागता जडेजा के पास पहुंचा तो तो उन्होंने कुत्ते की ओर झपटा, लेकिन कुत्ते ने जडेजा को चकमा दे दिया और भाग खड़ा हुआ। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और अक्षर पटेल भी जडेजा के मजे लेने के लिए हंस पड़े। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कुत्ते को मैदान में देख फैंस ने लिए मजे

Video: लाइव मैच में घुसे कुत्ते को पकड़ने के लिए जड्डू ने मैदान में लगाई दौड़, तो रोहित-विराट ने उड़ाई खिल्ली
Video: लाइव मैच में घुसे कुत्ते को पकड़ने के लिए जड्डू ने मैदान में लगाई दौड़, तो रोहित-विराट ने उड़ाई खिल्ली

IND vs AUS: बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने भी सोशल मीडिया पर मजे लेने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को मैदान के बीच किसने खुला छोड़ दिया है। वहीं एक ओर यूजर ने लिखा कि मैच में भाग लेने के लिए डेनियल अलेक्जेंडर को लंका-भारत सीमा पार करते हुए देखना अच्छा लगा। एक यूजर ने तो इसे 12th मैन भी करार कर दिया और लिखा कि शायद रोहित को इसकी जरूरत है। एक ओर यूजर ने पकिस्तानियों के मजे लेते हुए लिखा कि अभी तो कल ही खबर आई है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी वीजा कन्फर्म हो गया हैं और वो अब आ भी गए।

देखिए पूरा वीडियो:-

 

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: सूर्यकुमार यादव लगातार तीसरे मैच में हुए पहली ही गेंद पर आउट, शर्म से सिर झुकाए लौटें पैविलियन

टीम इंडिया को लगा डबल झटका, ICC ने छीन लिया नंबर-1 का ताज, अब यह टीम बन गई ODI की किंग