IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट (IND vs AUS) का पहला दिन पूरी तरह से कंगारुओं के नाम रहा। दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 86 ओवर में 311/6 रन बना लिए हैं। दूसरी तरफ भारत के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अकेले ही मेजबानों ने लोहा लेते हुए नजर आए। उन्होंने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किये। आइये आपको पूरे दिन की विस्तार से जानकारी देते हैं।
19 वर्षीय बल्लेबाज ने छुटाए छक्के
मेलबर्न में खेले जा रहे इस मुकाबले (IND vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 19 साल के युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने डेब्यू किया। अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए 65 गेंदों पर 60 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान सैम ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 2 छक्के भी जड़े। यह टेस्ट क्रिकेट में पहला मौका है, जब किसी बल्लेबाज ने जस्सी के खिलाफ छक्का जड़ा हो।
पहले विकेट के लिए सैम और उस्मान ख्वाजा के बीच 89 रन की बढ़िया साझेदारी हुई। कोंस्टास के आउट होने के बाद ख्वाजा ने मार्नस लाबुशेन के साथ पार्टनरशिप की और दूसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। हालांकि, ख्वाजा भी 57 रन बनाकर आउट गए।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 8 नाम हुए फाइनल, श्रेयस अय्यर और शमी को भी मिली जगह!
स्मिथ – लाबुशेन ने जमाया मैच
उस्मान ख्वाजा के रूप में ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा। मगर स्टीव स्मिथ ने लाबुशेन के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और टीम का स्कोर 200 के पार पंहुचा दिया। हालांकि, इसके बाद भारत को कुछ विकेट फटाफट मिले। पहले मार्नस लाबुशेन फिर ट्रेविस हेड और पांचवें विकेट के रूप में मिचेल मार्श का विकेट गिरा। मार्नस ने 72 रन की पारी खेली, जबकि ट्रेविस हेड 0 और मार्श 4 रन बनाकर चलते बने।
स्टीव स्मिथ ने एक छोर संभाल कर रखा और एलेक्स केरी के साथ छठे विकेट के लिए 53 रन की पार्टनरशिप की। दिन का खेल खत्म होने तक स्टीव 68* रन और कप्तान पैट कमिंस 8* रन बनाकर नाबाद हैं।
अकेले बुमराह ने लिया लोहा
पिछले 3 मुकाबलों की तरह मेलबर्न में भी भारतीय गेंदबाजी आक्रमण जसप्रीत बुमराह पर निर्भर नजर आया। जस्सी ने उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श के रूप में भारत को 3 बड़ी सफलताएं दिलाई। इनके अलावा आकाशदीप, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुन्दर को 1 – 1 सफलता मिली।