IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच के लिए टीम इंडिया ने अनोखी रणनीति अपनाते हुए खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा को ड्रॉप कर दिया। उम्मीद थी कि अब भारतीय बल्लेबाजी अच्छा प्रदर्शन दिखाएगी। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। पूरी टीम इंडिया ने पहली पारी में कंगारुओं के सामने महज 185 रन के स्कोर पर सरेंडर कर दिया। आइये आपको सिडनी टेस्ट (IND vs AUS) के पहले दिन की विस्तार से जानकारी देते हैं –
IND vs AUS: सस्ते में ढेर हुई टीम इंडिया
टीम इंडिया ने सिडनी टेस्ट (IND vs AUS) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन शायद टीम के बल्लेबाज इस फैसले के लिए तैयार नहीं थे। भारत को पहला झटका 11 रन के स्कोर पर केएल राहुल (4 रन) के रूप में लगा। वहीं, यशस्वी जायसवाल भी महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
विराट कोहली और शुभमन गिल ने तीसरे विकेट के लिए 40 रन की अच्छी साझेदारी की मगर लंच से ठीक पहले गिल अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 64 गेंदों पर 20 रन बनाए। गिल के विराट भी ज्यादा देर नहीं टिके और 17 रन बनाकर चलते बने।
यह भी पढ़ें: जेल की हवा खाने के बाद भी नहीं सुधरा शाहरूख खाल का लाल आर्यन, शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए VIDEO वायरल
ऋषभ ने किया संघर्ष
ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट (IND vs AUS) के पहले दिन कमाल का जज्बा दिखाया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उनके खिलाफ काफी आक्रामक अंदाज अपनाया, लेकिन पंत ने शरीर पर चोट खाते हुए संयम के साथ बल्लेबाजी की। ऋषभ ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 48 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। हालांकि, स्कॉट बोलैंड की एक बाउंसर पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में ऋषभ अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 98 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए। इस तरह 120 रन के स्कोर पर अधिक भारतीय टीम आउट हो गई।
बुमराह ने खेले अच्छे शॉट
ऋषभ पंत के बाद रविंद्र जडेजा भी 26 रन और वाशिंगटन सुन्दर 14 रन बनाकर आउट हो गए। लग रहा था कि भारत 150 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगा। मगर कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कुछ शानदार शॉट खेलते हुए भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पंहुचा दिया। उन्होंने 17 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाए।
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किए। उनके अलावा मिचेल स्टार्क को 3, पैट कमिंस को 2 और डेब्यूटेंट बीयू वेबस्टर को 2 सफलताएं हासिल हुई। हालांकि, दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया को भी उस्मान ख्वाजा के रूप में पहला झटका लग चुका है। उनका स्कोर 9/1 है। सैम कोंस्टॉस फिलहाल 7* रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।
यह भी पढ़ें: 2025 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल जारी, 5 खतरनाक टीमों के खिलाफ भारत खेलेगा 9 टेस्ट, 12 ODI और 18 T20