Ind-Vs-Aus-Match Report Of Day 4 Of Melbourne Test
IND vs AUS

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दो दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के कब्जे में रहे। मगर तीसरे दिन भारत ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया और चौथा दिन खत्म होते – होते मैच बराबरी पर आ गया है।

अब मुकाबले के आखिरी दिन परिणाम किसी के भी हक़ में जा सकता है। बहरहाल आइये आपको मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन की विस्तार से जानकारी देते हैं।

IND vs AUS: सस्ते में निपटी ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

पहली पारी में 474 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर पा रही है। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के शानदार प्रदर्शन की बदौलत कंगारू टीम 82 ओवर में 228/9 रन बना पाई। हालांकि, पहली पारी के आधार पर वे 333 रन आगे हैं और भारत को मैच जीतने के लिए बड़ा टारगेट मिलने वाला है।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जस्सी ने 24 ओवर में 4 विकेट, जबकि सिराज ने 22 ओवर में 3 विकेट हासिल किये हैं। इनके अलावा रविंद्र जडेजा को भी 1 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार रेड्डी के शतक से खत्म हुआ इन 3 खिलाड़ियों का करियर, गंभीर-रोहित कभी नहीं देंगे मौका

IND vs AUS: फ्लॉप हुए कंगारू बल्लेबाज

Usman Khawaja
Usman Khawaja

मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी की शुरुआत ही अच्छी नहीं हुई। अपना पहला मुकाबला खेल रहे सैम कॉन्सटांस सहित उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और एलेक्स केरी सब सस्ते में निपट गए, जिसके चलते एक समय पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 173/9 था।

हालांकि, मार्नस लाबुशेन और कप्तान पैट कमिंस ने अच्छी पारियां खेली एवं आखिरी विकेट के लिए नाथन लायन ने स्कॉट बोलैंड के साथ मिलकर 55* रन की नाबाद साझेदारी कर कगारुओं को सम्मानजनक स्कोर तक पंहुचा दिया। दिन खत्म होने पर लायन 41* रन और बोलैंड 10* रन बनाकर नाबाद हैं।

आखिरी विकेट ने निकाला दम

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के लगभग सभी टॉप बल्लेबाजों को सस्ते में चलता कर दिया। ऐसे में लग रहा था कि भारत को अंतिम पारी में लगभग 250 का टारगेट चेज करना होगा। मगर नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों की आग उगलती गेंदों का डटकर सामना किया और 110 गेंदों पर 55* रन की नाबाद साझेदारी की। अब पांचवें दिन भी वे कुछ और रन बनाकर भारत को विशाल टारगेट दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 90 के दशक के 3 हीरो, जिनकी हर फिल्म होती थी सुपरहिट, महीनों तक बॉक्स ऑफिस पर लगी रहती थी भीड़