IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की ओडीआई सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम के मैंदान पर खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से टीम मैनेजमेंट तथा खेल प्रेमियों को बहुत ही निराश किया। मैन इन ब्लू को इस मैच में 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। लेकिन, इसके बावजूद भी विराट कोहली के लिए मैदान पर पहुंची मिस्ट्री गर्ल (Mystery Girl) की सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है।
आखिर क्या है मिस्ट्री गर्ल का रहस्य
इस जीत के साथ ही कंगारुओं की टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। मगर सोशल मीडिया पर भारत तो नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की एक महिला सपोर्ट स्टाफ ने अपनी खूबसूरती से सभी फैंस का दिल जीत लिया है। इस बात का अंदाजा आप खुद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियो को देख कर भी लगा सकते हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम की महिला सपोर्ट स्टाफ ने अपनी सुंदरता से सभी फैंस का दिल जीत लिया है। मेहमान टीम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजो की जब जमकर कुटाई कर रहे थे। तभी डग आउट में बैठी हुई ऑस्ट्रेलियाई महिला सपोर्ट स्टाफ हर चौके तथा छक्के पर खड़े होकर मुस्कुराते हुए जीत का मजा ले रही थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद खेल प्रेमीयों के साथ-साथ क्रिकेट जानकार इसे जमकर पसंद भी कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें:- दूसरे वनडे में भारत के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद मिचेल स्टार्क ने दिया बड़ा बयान, बताया..
कोहली से हैं कनेक्शन
गौरतलब है कि बीते वर्ष ऑस्ट्रेलिया में ही खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी कंगारू टीम के सपोर्ट स्टाफ की यही महिला खूब चर्चा में आ गई थी। इसका प्रमुख कारण अन्य कोई नहीं बल्कि भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ही थे। बताते चलें कि टी20 विश्वकप की शुरुआत होने से पहले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक अभ्यास मैच खेला गया था। इस मैच मे विराट कोहली ने बाउंड्री पर छलांग लगाते हुए एक हाथ से बेहतरीन कैच लपक लिया था। उनके ठीक पीछे ही मेजबानों की पूरी टीम उस वक्त बैठी हुई थी। जिसमें सपोर्ट स्टाफ की वायरल महिला का शानदार रिएक्शन भी देखने को मिला था।