Ind Vs Aus

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत गाबा में खेला गया बारिश से बाधित तीसरा टेस्ट मैच बुधवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। रोहित एंड कंपनी की नजर जहां अगला मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने पर होगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया भारत को लगातार 5वीं बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) जीतने से रोकने के लिए हर हथकंडा अपनाना चाहेगा। हालांकि मेजबान टीम की राह में एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर होगा ये खिलाड़ी

Ind Vs Aus

इस सीरीज (IND vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग बड़ी समस्या बनी हुई है। अब तक खेले गए तीनों मैचों में कोई भी ओपनिंग बल्लेबाज 40 रन से ज्यादा नहीं बना सका है। अनुभवी उस्मान ख्वाजा और 25 वर्षीय नाथन मैकस्वीनी जसप्रीत बुमराह के सामने लगातार संघर्ष करते नजर आए हैं। इसलिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बदलाव करने का फैसला किया है। रिपोर्ट के अनुसार मैकस्वीनी को मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर कर दिया जाएगा। वहीं, शुक्रवार 20 दिसंबर को चौथे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में सैम कॉन्स्टास के नाम की घोषणा की जाएगी। यानी बुमराह को चुनौती देने के लिए ऑस्ट्रेलिया अपने बल्लेबाजी सनसनी कॉन्स्टास को मैदान में उतारेगा।

मैकस्वीनी खराब फॉर्म के चलते होंगे बाहर

Ind Vs Aus

रिपोर्ट के अनुसार मैकस्वीनी को चौथे टेस्ट (IND vs AUS) से बाहर किया जाएगा और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। आपको बता दें कि मैकस्वीनी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। वह 3 टेस्ट की 6 पारियों में 14.4 की औसत से सिर्फ 72 रन ही बना पाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 39 रन रहा है। भारत के खिलाफ सीरीज मैकस्वीनी के लिए अच्छी नहीं रही है। वह छह पारियों में सिर्फ एक बार ही दहाई का आंकड़ा छू पाए हैं। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उन्हें लगातार परेशान किया है।

मैकस्वीनी नहीं तो कॉन्स्टास को मिलेगा मौका

Ind Vs Aus

मैकस्वीनी ना सिर्फ रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं बल्कि उनका स्ट्राइक-रेट भी चिंता का विषय है। इसके बाद लगता है कि जोश इंग्लिश को भी काउंटर अटैक के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। मैकस्वीनी अपने प्रथम श्रेणी करियर में ओपनर नहीं रहे हैं। वह शेफील्ड शील्ड में तीसरे या चौथे नंबर पर खेलते रहे हैं। ज्यादातर समय उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी की है। इसके चलते उन्हें टीम से बाहर करने पर ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) का मैनेजमेंट विचार कर रहा है। उनकी जगह युवा सनसनी कॉन्स्टास को शामिल किया जा सकता है। हालांकि रिजर्व खिलाड़ी (IND vs AUS) जोश इंग्लिश भी रेस में हैं।

यह भी पढ़ें : अंतिम 2 टेस्ट मैच में इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत का होगा फैसला, फ्लॉप होते ही बन जाएगा फेयरवेल मैच