Ind-Vs-Aus-Playing Xi Fixed For Sydney Test, 4 Players Out

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। जिसमें भारतीय टीम 1-2 से पिछड़ गई है। अब इस सीरीज (IND vs AUS) का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी के मैदान पर खेला जाना है। जिसमें भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में कई बड़े बदलाव होते नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा को खराब प्रदर्शन के चलते आखिरी टेस्ट से बाहर किया जा सकता है तो वहीं आकाश दीप, पंत और सिराज को भी आखिरी टेस्ट से ड्रॉप किया जा सकता है।

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से रोहित-सिराज-पंत- आकाशदीप बाहर!

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे है। जिसके चलते फैंस उनकी जमकर आलोचना कर रहे है। आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया दौरे में (IND vs AUS) में रोहित का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। इस पूरी सीरीज उनके बल्ले से रन नहीं निकले है ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित आखिरी टेस्ट से बाहर हो सकते है। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए भी ये सीरीज बुरे सपने से कम साबित नहीं हुई है। सिराज इस पूरी सीरीज में काफी महंगे साबित हुए है जिसके चलते वे भी सिडनी में होने वाले आखिरी मैच से बाहर हो सकते है।

तेज गेंदबाज आकाश दीप और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी सिडनी टेस्ट से बाहर किया जा सकता है। अभी तक इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस सीरीज में कुछ खास नहीं रहा है। आकाशदीप की बात करें तो दो मैचों की 4 पारियों में उन्होंने 5 विकेट ही झटके हैं। इस सीरीज में पंत के प्रदर्शन की बात करें तो अब तक खेले 4 मुकाबलों में उनके बल्ले से केवल 154 रन ही निकल पाए हैं।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में टूरिस्ट बनकर रह गए ये 4 खिलाड़ी, गंभीर-रोहित ने नहीं दिया किसी मैच में मौका

इन खिलाड़ियों की होगी एंट्री

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

सिडनी में होने वाले आखिरी मैच से अगर रोहित शर्मा बाहर होते है तो उनकी जगह युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिल सकता है। इसी के साथ अगर मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत आखिरी टेस्ट (IND vs AUS) से बाहर होते है तो उनकी जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और ध्रुव जुरेल की मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा आखिरी टेस्ट में आर अश्विन की जगह स्क्वाड में शामिल हुए युवा खिलाड़ी तनुष कोटियन को भी सिडनी टेस्ट की प्लेइंग 11 में एंट्री मिल सकती है।

सिडनी टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग 11

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुश कोटियन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।

यह भी पढ़ें: भारत के नए टेस्ट कप्तान का नाम हुआ फाइनल, रोहित शर्मा के बाद बुमराह-गिल नहीं ये दिग्गज संभालेगा कमान