IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला का चौथा मुक़ाबल 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। इस बॉक्सिंग डे-टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टेस्ट से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल बाहर हो सकते है। इसी कड़ी में आइए जानते है मेलबर्न टेस्ट में कैसी होगी भारत का प्लेइंग इलेवन।
राहुल- जयसवाल करेंगे ओपनिंग
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती तीन टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाजों के रूप में युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और अनुभवी केएल राहुल ने जिम्मेदारी संभाली है। पहले टेस्ट में जहां यशस्वी ने 161 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। वहीं राहुल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की।
लेकिन दूसरे और तीसरे टेस्ट (IND vs AUS) में जायसवाल फ्लॉप रहे हैं और उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं। वहीं राहुल ने तीसरे टेस्ट मैच में 84 रन बनाए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में ये दोनों ही खिलाड़ी ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ में नौजवान भारतीय खिलाड़ी की हुई एंट्री, खेल चुका हैं 32 मैच
शुभमन गिल हुए बाहर!
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभी तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए हैं और वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अभी तक तीन मैचों में 30, 28 और 1 रन की पारियां खेली हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट चौथे टेस्ट (IND vs AUS) से उन्हें बाहर कर सकती है।
उनकी जगह मैनेजमेंट देवदत्त पडिक्कल को मौका दे सकती है। इसी के साथ चौथे मैच में रविचंद्र अश्विन के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुने गए ऑलराउंडर तनुश कोटियन को भी भारत की प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता हैं।
मेलबर्न टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा,जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, तनुश कोटियन ।
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के करियर की सबसे दर्दनाक बनी ये फिल्म, जिसे देखकर पूरी दुनिया नहीं रोक पाती अपने आंसू