IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जा रहा है। वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले खेली जा रही यह श्रृंखला बेहद अहम है। कंगारू टीम को शायद इस बात का भली भांति ज्ञान है और उन्होंने पहले मुकाबले की शुरुआत काफी अच्छी की है।
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद मेहमान टीम के लिए दूसरे विकेट के लिए डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने लगभग 100 रन की साझेदारी की, लेकिन खतरनाक हो रही इस पार्टनरशिप को भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा से तोडा। आइये आपको बताते हैं पूरा घटनाक्रम –
रविंद्र जडेजा ने किया डेविड वार्नर को चलता
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मैच के पहले ही ओवर में मिचेल मार्श (4) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। मगर इसके बाद डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 94 रन की बेहतरीन साझेदारी की। दोनों की पार्टनरशिप बेहद खतरनाक नजर आ रही थी।
ऐसे में कप्तान केएल राहुल ने गेंदबाजी रविंद्र जडेजा को थमाई। जड्डू ने कप्तान का भरोसा नहीं तोड़ा और डेविड वार्नर को 52 रन के स्कोर पर चलता किया। वार्नर ने 53 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से यह पारी खेली थी। वार्नर का कैच शुभमन गिल ने पकड़ा।
इस तरह आउट हुए डेविड वॉर्नर
टॉस जीतकर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। पारी का 19वां ओवर लेकर आए रविंद्र जडेजा, जिन्होंने ओवर की दूसरी गेंद हलकी सी शार्ट पिच फेंकी। वार्नर ने इस गेंद को लेग साइड की दिशा में बड़े शॉट के लिए खेलने की कोशिश की, लेकिन उनके इस शॉट में ना टाइमिंग थी और ना ही जान। नतीजतन वे सीमा रेखा के पास तैनात शुभमन गिल को कैच थमा बैठे। वार्नर के इस विकेट की विकेट आप नीचे देख सकते हैं।
— sachin pandit associates and company (@sachin231090) September 22, 2023
मैच की बात करें, तो डेविड वॉर्नर के बाद स्टीव स्मिथ भी ज्यादा देर पर क्रीज नहीं टिक सके। उन्हें मोहममद शमी ने क्लीन बोल्ड किया। स्मिथ ने 60 गेंदों पर 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाए। फिलहाल मार्नस लाबुशेन 23 (29) और कैमरून ग्रीन 5(11) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 27 ओवर के बाद 131/3 है।