मोहम्मद सिराज ने खेला इतना खराब शॉट जिससे ड्रेसिंग रूम में बैठे रोहित शर्मा भी हुए हैरान, वीडियो वायरल

Ind vs Aus : मोहम्मद सिराज के आउट होते ही भारतीय टीम की कैंप में छा गई मायूसी , रोहित शर्मा भी छिपाने लगे मुंह

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच इस समय सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 1 तारीख से खेला जा रहा है । भारतीय टीम इस सीरीज के पहले दो मैचों को अपने नाम करके 2-0 की बढ़त बना ली है । आज भारतीय टीम दूसरे पारी के खेल होते होते अपनी दूसरी पारी में केवल 163 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गए । जिससे ऑस्ट्रेलिया को कल इस मैच को जीतने के लिए केवल 76 रनों की जरूरत पड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगी ।

Ind vs Aus: केवल 163 रन पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया

मोहम्मद सिराज ने खेला इतना खराब शॉट जिससे ड्रेसिंग रूम में बैठे रोहित शर्मा भी हुए हैरान, वीडियो वायरल
Ind Vs Aus : मोहम्मद सिराज के आउट होते ही भारतीय टीम की कैंप में छा गया मायूसी , रोहित शर्मा भी छिपाने लगे मुंह

बता दे भारतीय टीम इस दिन के शुरूवात में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 197 रन पर ऑल आउट कर दी । मगर फिर एक बार भारतीय टीम की शुरूवात बिल्कुल खराब रही और दोनो सलामी बल्लेबाजी कम रन पर ही ऑल आउट हो गए । चेतेश्वर पुजारा ने एक छोर को संभाल के रखा लेकिन उन्हें किसी भी दूसरे भारतीय बल्लेबाज का सपोर्ट नहीं मिला और वो भी अंत में 59 रन बनाकर आउट हो गए । चेतेश्वर पुजारा के इस पारी के मदद से भारतीय टीम 163 रन बना पाई ।

सिराज के गलती के वजह से ऑल आउट हुई टीम इंडिया

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भारतीय टीम की आखिरी विकेट पर बल्लेबाजी करने आए थे और उनके साथ इनफॉर्म खिलाड़ी अक्षर पटेल साथ में थे । बता दे पारी के दौरान नाथन लियोन के पहले गेंद से ही मोहम्मद सिराज स्ट्राइक पर आ गए जिससे दूसरे छोर पर मौजूद अक्षर पटेल थोड़ा सा डर गए और उन्हें हर गेंद को डिफेंड करने को कहा लेकिन सिराज ये बात नही सुने और उस ओवर के तीसरे गेंद पर अपने आप को काबू नहीं कर पाए और वो क्रीज से आगे बढ़ गए जिससे नाथन लियोन ने सिराज को बोल्ड कर दिया ।

भारतीय कैंप में छाए मायूसी

नाथन लियोन के उस गेंद पर मोहम्मद सिराज के आउट होते ही पूरे भारतीय कैंप पर मायूसी छा गई । ऑफस्ट्राइक पर मौजूद अक्षर पटेल भी अपने साथी खिलाड़ी के इस शॉट पर गुस्सा हो गए और वो अपने बल्ले को मरने लगे । केवल अक्षर ही नही बल्कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी सिराज के आउट होते ही काफी ज्यादा नाराज दिखे । मोहम्मद सिराज के आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा अपने मुंह को अपने हाथो से छुपाते हुए दिखे ।