IND vs AUS : मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला 1-1 की बराबरी पर रुकी है। सीरीज में दोनों टीमों को एक-एक मैच में जीत मिली, जबकि ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए मैच में मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। अब कुछ फैंस मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग इलेवन की लेकर संभावना व्यक्त कर रहे है।
IND vs AUS : रोहित शर्मा प्लेइंग XI से होंगे बाहर?

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर कहा जा रहा है कि वह भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 26 दिसम्बर से खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठ सकते है। दरअसल दिग्गज खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, ऐसे में वह खुद प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठ सकते है। प्रशंसकों द्वारा इस तरह की संभावना व्यक्त की जा रही है।
इन खिलाड़ियों की होगी टीम में एंट्री

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के मध्य खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग इलेवन में धाकड़ खिलाड़ी देवदत्त पाडिक्कल जैसे धाकड़ खिलाड़ी को टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। प्रशंसकों द्वारा इस तरह की संभावना व्यक्त की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ यह कहा जा रहा है की मेलबर्न टेस्ट में जसप्रीत बुमराह टीम की अगुवाई कर सकते है। वहीं केएल राहुल बॉक्सिंग दी टेस्ट में उपकप्तानी कर सकते है।
यह भी पढ़ें: आर अश्विन के संन्यास लेते ही भारत से रवाना हुआ ये खूंखार स्पिनर, ऑस्ट्रेलिया के लिए है डरावना सपना
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

26 दिसम्बर से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग इलेवन में युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की जगह तेज गेंदबाज हर्षित राणा को जगह दी जा सकती है। आइए देखते है भारतीय टीम की मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन?
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, देवदत्त पाडिक्कल, रविंद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 18 के 5 कंटेस्टेंट, जिन्होंने ये सीज़न बना दिया खास, फिर भी नहीं जीत पाएंगे ट्रॉफी