IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-1 से आगे है। टीम इंडिया की नजर इस टेस्ट को जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करने पर होगी। भारतीय टीम ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे।
जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे दिन यानी शनिवार को अपनी पहली पारी में लंच के बाद 181 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की ओर से अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे 31 वर्षीय ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 33, सैम कोंटास ने 23 और एलेक्स कैरी ने 21 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 पर खत्म
भारत (IND vs AUS) की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह और नितीश कुमार रेड्डी ने 2-2 विकेट लिए। इस तरह भारत को पहली पारी में चार रनों की बढ़त मिल गई है। भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 181 रन ही बना सकी। इस तरह भारत को 4 रनों की बढ़त हासिल हुई। अब सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की दूसरी पारी शुरू हो गई है।
भारतीय टीम दूसरी पारी में भी लड़खड़ाई
भारत (IND vs AUS) और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में चल रहा है। शनिवार को इस टेस्ट का दूसरा दिन है। भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 181 रनों पर सिमट गई। भारत को पांचवां झटका 124 के स्कोर पर लगा। ऋषभ पंत तूफानी पारी खेलकर आउट हुए।
वे 33 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए। कमिंस ने उन्हें विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया। नितीश रेड्डी (IND vs AUS) भी आउट हो गए और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। भारत का छठा विकेट 29 रन पर गिर गया है। नितीश कुमार रेड्डी 21 गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए। उन्हें स्कॉट बोलैंड ने आउट किया। बोलैंड की यह चौथी सफलता है।
बुमराह दूसरे दिन के खेल में हुए चोटिल
इससे पहले इस मैच में भारतीय टीम (IND vs AUS) की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने से टीम को बड़ा झटका लगा है। लंच के बाद जैसे ही भारतीय टीम मैदान पर उतरी, बुमराह चोटिल हो गए। कार्यवाहक कप्तान ने लंच के बाद सिर्फ एक ओवर फेंका, जिसमें उनकी स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा थी और फिर वह मैदान से बाहर चले गए। आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह (IND vs AUS) ने इस टेस्ट के पहले मैच में भारतीय टीम की अगुआई की थी।
यह भी पढ़ें : अभी भी गोविंदा को पति बनाने के सपने सजा रही है यह बॉलीवुड एक्ट्रेस, सुनीता भी तलाक देने को हुई राजी