IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2025-26 का ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद रोमांचक रहने वाला है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपने घरेलू समर सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है।
यह दौरा भारत के लिए 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इस दौरे पर 15 भारतीय खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका मिल सकता है।
IND vs AUS: वनडे सीरीज का कार्यक्रम
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक, भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहले 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद दोनों टीमें पांच टी20 मैच खेलेंगी। यह दौरा भारतीय युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहला वनडे 19 अक्टूबर 2025 को वाका ग्राउंड, पर्थ में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में होगा, जबकि तीसरा और अंतिम वनडे 25 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें-3 मैच के बाद CSK ने लिया बड़ा फैसला, एमएस धोनी करेंगे फिर से कप्तानी
पांच मैचों की टी20 सीरीज का कार्यक्रम
वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर को मनुका ओवल, कैनबरा में पहले टी20 के साथ होगा। दूसरा टी20 31 अक्टूबर को मेलबर्न में, तीसरा टी20 2 नवंबर को होबर्ट में, चौथा टी20 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में और आखिरी टी20 8 नवंबर को ब्रिसबेन में खेला जाएगा।
IND vs AUS सीरीज में इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का बेहतरीन अवसर मिल सकता है। इस रोमांचक दौरे में युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका रहेगा।
इस सूची में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, ध्रुव जुरेल, अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रियान पराग, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अभिमन्यु ईश्वरन और खलील अहमद का नाम शामिल है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के क्रिकेट फैंस को इस बहुप्रतीक्षित सीरीज का बेसब्री से इंतजार रहेगा। इसके अलावा भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की विफलता का बदला भी लेना चाहेगी।
यह भी पढे़ं-एमएस धोनी के OUT होते ही भड़की चेन्नई की फैन, बोली – ‘निचोड़ के रख दूंगी’, वायरल हुआ VIDEO