Ind-Vs-Aus-Strong-Australia-Has-Come-In-Front-Of-Team-India-For-3-Odi

IND vs AUS: मौजूदा समय में देखा जाए तो टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में खेलती नजर आ रही है, जिसमें खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार है. उसके बाद फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत देखा जाए तो 2025 में टीम इंडिया को कई सीरीज में हिस्सा लेना है.

इस साल भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है जिसमें माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच काफी लंबे समय के बाद कोई वनडे सीरीज खेली जाएगी.

IND vs AUS: रोहित- कोहली समेत ये खिलाड़ी होंगे शामिल

Ind Vs Aus

इस सीरीज में रोहित शर्मा के खेलने पर अभी पूरी तरह से मुहर नहीं लग पाई है, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद हो सके तो वह संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. अगर रोहित शर्मा संन्यास लेते हैं या फिर इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है, क्योंकि वह भारत के वनडे फॉर्मेट में उप कप्तान है. टीम इंडिया को अक्टूबर- नवंबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) एक दिवसीय सीरीज में हिस्सा लेना है.

शानदार फार्म में चल रहे इन खिलाड़ियों को भी मौका

Ind Vs Aus

इस सीरीज में स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टीम में हिस्सा ले सकते हैं. हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया और जडेजा भी इस वक्त अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. इसके अलावा युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल पारी का आगाज कर सकते हैं जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया है.

भारत को अगला आईसीसी इवेंट 2027 में वर्ल्ड कप के रूप में खेलना है और इसी को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज में खिलाड़ियों का चयन होगा.

बीसीसीआई अपनाएगी ये रणनीति

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) इस सीरीज में माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं क्योंकि बीसीसीआई आने वाले आईसीसी इवेंट को ध्यान में रखते हुए इस वक्त खिलाड़ियों पर दावं खेल रही है. ऐसे में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों और वैसे खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जाएगा जो अगले चार-पांच साल तक टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे.

ऑस्ट्रेलिया IND vs AUS के खिलाफ भारत की संभावित 15 सदस्य टीम

शुभ्मन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत, केएल राहुल, वरुण चक्रवर्थी.

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है. अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: केएल राहुल पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी से किया बाहर?