&Quot;केएल की हाय लगी है&Quot; इंदौर की पिच बनी टीम इंडिया के लिए काल, 109 रन पर टीम हुई ऑलआउट, फैंस ने दिए अपने रिएक्शन
"केएल की हाय लगी है" इंदौर की पिच बनी टीम इंडिया के लिए काल, 109 रन पर टीम हुई ऑलआउट, फैंस ने दिए अपने रिएक्शन

Ind vs aus: “केएल की हाय लगी है” इंदौर की पिच बनी टीम इंडिया के लिए काल, 109 रन पर हुई ऑलआउट, तो फैंस ने दिए अपने रिएक्शन ∼

Ind vs aus: भारत ऑस्ट्रेलिया(Ind vs aus) के बीच तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया पहली पारी में बुरी तरह लड़खड़ गई है। हालत ऐसी है कि टीम इंडिया पर सौ रनों के भीतर सिमटने का खतरा मंडराने लगा है। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों को पिच से जबरदस्त टर्न और उछाल प्राप्त हो रही है और वह इसका जमकर फायदा उठा रहे हैं। जिसके चलते पूरी टीम 109 बनाकर आउट हो गई है। हालांकि इसके साथ ही इंदौर की असमान पिच पर सवालिया निशान भी उठने लगे हैं। पूर्व क्रिकेटर से लेकर तमाम क्रिकेट फैंस इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों का बोलबाला

Ind Vs Aus:इंदौर की पिच बन गई टीम इंडिया के लिए काल, क्रिकेट विशेषज्ञ सहित फैंस कर रहे Bcci की जमकर आलोचना, रिएक्शन हो रहा है वायरल
Ind Vs Aus:इंदौर की पिच बन गई टीम इंडिया के लिए काल, क्रिकेट विशेषज्ञ सहित फैंस कर रहे Bcci की जमकर आलोचना, रिएक्शन हो रहा है वायरल

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम(Ind vs aus) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा महज 12 रन बनाकर चलते बने। शुभमन गिल(21) और विराट कोहली(22) को छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के समक्ष टिकने में नाकाम रहे। भारत की पूरी पारी 109 पर सिमट गई। मैथ्यू कुह्नमैन ने पांच तो नेथन लायन ने तीन वहीं टॉड मर्फी ने एक विकेट चटकाए । इंदौर की इस पिच को देखकर इतना तो तय है कि भारतीय स्पिनरों(Ind vs aus) को भी इससे जमकर मदद मिलने वाली है। हालांकि इस पिच को लेकर फैंस BCCI को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

फैंस जमकर कर रहे ट्रोल

इसे भी पढ़ें:- IND vs AUS: मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को टीम में किया गया शामिल, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने दी अपनी प्रतिक्रयाएं

“KL की जगह खेलना था उसके जैसा नहीं…”, महज 21 रन बनाकर आउट हुए शुभमन गिल, तो भड़के फैंस ने लगा डाली क्लास