Ind Vs Aus: अश्विन-उमेश की गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, लेकिन बल्लेबाजों हुए फ्लॉप, तो भारत पहुंचा हार की दहलीज पर∼
IND vs AUS: अश्विन-उमेश की गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, लेकिन बल्लेबाजों हुए फ्लॉप, तो भारत पहुंचा हार की दहलीज पर∼

IND vs AUS: अश्विन-उमेश की गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, लेकिन बल्लेबाजों हुए फ्लॉप, तो भारत पहुंचा हार की दहलीज पर∼

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। पहले दिन घटिया प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने दूसरे दिन पहले सेसन में जबरदस्त वापसी कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 197 रनों पर ढ़ेर कर दिया। हालाँकि, बाद में अपनी दूसरी पारी में भारतीय टीम के धुरंधर संभल नहीं पाए और एक के बाद एक अपना विकेट कंगारुओं की झोली में डालते चले गए। भारत की दूसरी पारी 163 रनों पर ही सिमट गई। अब ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी तीसरे दिन से शुरू होगी।

अश्विन उमेश के तूफान में उड़े कंगारू

Ind Vs Aus: अश्विन-उमेश की गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, लेकिन बल्लेबाजों हुए फ्लॉप, तो भारत पहुंचा हार की दहलीज पर

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का पहला सेसन भारतीय टीम के नाम रहा। जहाँ 2 मैचों के हीरो रहे रविंद्र जडेजा का जादू फैल हो गया था और वे विकेट के लिए तरस रहे थे। तभी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद उमेश यादव और आर अश्विन के हाथों में थमाई। फिर क्या था, अश्विन और उमेश ने कंगारू बल्लेबाजों को दातों चबा दिए। हालाँकि, दोनों गेंदबाजों के नाम 3-3 विकेट रहे थे लेकिन इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाजों को मात्र 11 रनों के अंदर-अंदर ही आउट कर टीम के स्कोर को 197 रन पर ही रोक दिया।

इस दौरान उमेश ने कैमरन ग्रीन को 21 रनों एल्बीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद मिचेल स्टार्क और टॉड मर्फी को बिना खाता खोले ही क्लीन बोल्ड किया। वहीं, आर अश्विन ने भी हैंड्सकॉम्ब को 19 रन और फिर इसके बाद एलेक्स कैरी को मात्र 3 रन पर आउट किया। फिर नाथन लियोन को अश्विन ने मात्र 3 रनों के नीजी स्कोर पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया की इस पारी को खत्म कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कुल 88 रन की बढ़त भी हासिल की।

पुजारा ने जड़ा अर्धशतक

Ind Vs Aus: अश्विन-उमेश की गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, लेकिन बल्लेबाजों हुए फ्लॉप, तो भारत पहुंचा हार की दहलीज पर

IND vs AUS: आपको बताते चलें कि इंदौर कि इस मुश्किल भरी पिच पर खेल पाना भारतीय सलामी बल्लेबाजों के दूसरी पारी में भी बहुत मुश्किल रहा और एक के बाद एक पहले गिल और फिर रोहित शर्मा अपने विकेट गवां दिए। जिसके बाद 13 रनों के नीजी स्कोर पर विराट कोहली भी मैथ्यू कुह्नेमैन को अपना विकेट दे बैठे। हालाँकि, एक छोर से चेतेश्वर पुजारा ने उस दौरान टीम को संभाल रखा था। लेकिन, उनके साथ कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिकता हुआ नजर नहीं आया।

चेतेश्वर पुजारा ने धीरे-धीरे भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और टीम की सारी लीड उतार कर विरोधी टीम पर चढ़ाई कर दी। पुजारा ने अपनी इस पारी में टेस्ट करियर का 35वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16वां अर्धशतक भी पूरा किया। इस बार उन्होंने 59 रन अपनी टीम के लिए जोड़े। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नैथन ल्योन ने भी इस पारी में 8 विकेट अपने नाम कर लिए। जिसके कारण भारतीय टीम 163 रनों पर ही सिमट कर रह गई। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मात्र 76 रनों का लक्ष्य मिला। इसे प्राप्त करने के लिए कंगारू टीम के हाथों में अभी भी 10 विकेट हैं।

 

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: लाइव मैच में दर्शकों ने वड़ापाव-वड़ापाव कहकर रोहित शर्मा को चिढ़ाया, तो गुस्से से हिटमैन ने दिया ऐसा रिएक्शन, वायरल हुआ वीडियो

रवींद्र जडेजा पर बुरी तरह बरस पड़े सुनील गावस्कर, 4 विकेट लेने के बाद भी जड्डू को लगाई जमकर फटकार

"